नेटफ्लिक्स शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा सीजन फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो के तीसरे सीजन में शालिनी पासी दर्शकों की फेवरेट बनकर निकलीं, उनके फैशन सेंस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब हाल ही में, शो के एक एपिसोड में कलाकारों ने मॉरीशस टूर किया। इस दौरान शालिनी को स्ट्रॉ से शैंपेन पीते हुए देखा गया। अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीमा सजदेह से शालिनी पर टिप्पणी की है।
Seema Sajdeh: शालिनी पासी की पॉपुलैरिटी से जलीं सीमा सजदेह? दिया 'अजीब औरत' और 'चालबाज' का टैग, छिड़ी जंग
शालिनी ने पहले सीमा सजदेह के दांतों पर तंज करते हुए कहा, "मेरे कई दोस्तों की तरह मेरे दांत भी वीनियर नहीं हैं। ये मेरे असली दांत हैं। मैं चाहती हूं कि ये अगले 100 सालों तक ऐसे ही रहें।"
शालिनी के बयान पर भड़की सीमा सजदेह
शालिनी ने पहले सीमा सजदेह के दांतों पर तंज करते हुए कहा, "मेरे कई दोस्तों की तरह मेरे दांत भी वीनियर नहीं हैं। ये मेरे असली दांत हैं। मैं चाहती हूं कि ये अगले 100 सालों तक ऐसे ही रहें।" यही क्लिप हाल ही में जार्प के साथ एक साक्षात्कार में सीमा सजदेह को दिखाई गई। क्लिप देखने के बाद सीमा ने कहा, "मेरे सामने दो वीनियर हैं, तो क्या हुआ? मैं टूटे हुए दांतों के साथ नहीं आ सकती। मैं केवल लिपस्टिक लगाते समय स्ट्रॉ का उपयोग करती हूं क्योंकि मुझे टच अप से नफरत है। वह अजीब औरत है।"
यह खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा और अविनाश की मां आईं बिग बॉस के घर, पत्नी और बेटी को देख इमोशनल हुए विवियन डीसेना
सीमा ने अंत में मानी हार
उन्होंने आगे कहा, "रहने दो, मैं इसे मानती हूं कि मेरे पास यह विनियर है।" उन्होंने कहा, "शालिनी हमारे सामने कभी कुछ नहीं कहती थी, लेकिन वह इन प्रश्नोत्तर के शूट के वक्त सच में बम गिराती हैं। हालांकि, वह बहुत प्यारी हैं। मुझे उनके साथ मजा आया। मैं मानती हूं कि वह आज एक सेंसेशन बन गई हैं।"
यह खबर भी पढ़ें: SSMB 29: दो पार्ट में बनेगी महेश बाबू-राजामौली की फिल्म, बजट से लेकर रिलीज के बारे में यहां जानें सबकुछ
शालिनी को कहा चालबाज
उसी इंटरव्यू में सीमा ने एक गेम खेला, जिसमें उन्हें अपने साथी कलाकारों को फिल्म के टाइटल देने थे। उन्होंने महीप कपूर को 'शोले', नीलम कपूर को 'कभी खुशी कभी गम' कहा। जब उनसे शालिनी पासी का नाम पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "चालबाज"।
सोशल मीडिया पर मिली यह प्रतिक्रिया
इस एपिसोड के सामने आने के बाद लोगों ने सीमा सजदेह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'सीमा अब शालिनी के स्टारडम से जल रही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सीमा का असली चेहरा अब सामने आ रहा है।' एक और यूजर ने लिखा, 'इन लोगों में मजाक-मजाक में कितनी बड़ी बातें भी हो जाती है।'