बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। करोड़ों फैंस अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। साथ ही उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के लिए इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों के बीच भी रौनक देखने को मिलती है। अपनी फिल्मों के लिए विश्व स्तर पर पहचाने जाने वाले शाहरुख खान ने तीन दशकों से अधिक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम करके अपने लिए एक अलग पहचान बनाई। आज उनके 59वें जन्मदिन पर आइए उनकी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
Shah Rukh Khan: फैंस के लिए बने 'दिलवाले' तो कभी पैदा किया 'डर', 'बाजीगर' बन 'पठान' ने जीती इन फिल्मों की बाजी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Sat, 02 Nov 2024 10:04 AM IST
सार
आज बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आज हम आपको अभिनता की उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने उन्हें बादशाह बनाया।
विज्ञापन