Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Karan Arjun Aasif Sheikh replaced gulshan Grover in shah rukh khan salman khan film what a joke dialogue story
{"_id":"6725a14c438e2fef9c0e46e0","slug":"karan-arjun-aasif-sheikh-replaced-gulshan-grover-in-shah-rukh-khan-salman-khan-film-what-a-joke-dialogue-story-2024-11-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karan Arjun – What a Joke: आसिफ शेख के ‘व्हाट अ जोक’ की असली कहानी, गुलशन ग्रोवर के आउट होने से चमकी किस्मत","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Karan Arjun – What a Joke: आसिफ शेख के ‘व्हाट अ जोक’ की असली कहानी, गुलशन ग्रोवर के आउट होने से चमकी किस्मत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Sat, 02 Nov 2024 09:31 AM IST
सार
आसिफ शेख के कॅरियर की एक और यादगार लाइन है, ‘व्हाट अ जोक’, जो शाहरूख खान और सलमान खान की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म करण अर्जुन में उनके किरदार सूरज सिंह ने कही थी।
निर्देशक राकेश रोशन की अगली फिल्म ‘कृष 4’ का इंतजार कर रहे दर्शकों को इस महीने उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करन अर्जुन’ देखने को मिलेगी। फिल्म का नया टीजर आ चुका है। पुरानी कहानी सबको पता है कि पुनर्जन्म की है और इस फिल्म से पहले रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ में जिस तरह से लोग पुनर्जन्म की कहानियां पसंद कर रहे हैं, वह भी गौर करने लायक है। इस फिल्म में अभिनेता आसिफ शेख ने एक खास किरदार निभाया है। और, उनके अलग अलग तरह से एक जुमला ‘व्हाट ए जोक’ बोलने को लोग अब तक नहीं भूले हैं।
Trending Videos
2 of 5
आसिफ शेख
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अभिनेता आसिफ शेख ने 40 साल के अपने कॅरियर में अस्सी से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साल 1988 में फिल्म ‘रामा ओ रामा’ से बतौर हीरो डेब्यू करने वाले आसिफ शेख के नाम एक ही धारावाहिक में 300 से ज्यादा किरदार करने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड उन्होंने अपने मौजूदा धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते हुए बनाया है। इस धारावाहिक में उनकी पंच लाइन ‘आई एम सॉरी’ ने दर्शकों का दिल जीता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आसिफ शेख
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आसिफ शेख के कॅरियर की एक और यादगार लाइन है, ‘व्हाट अ जोक’, जो शाहरूख खान और सलमान खान की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म करण अर्जुन में उनके किरदार सूरज सिंह ने कही। यह लाइन भी अब तक प्रशंसकों के मन में बसी है। उस फिल्म में सूरज सिंह का किरदार निभाने का अनुभव याद करते हुए, आसिफ ने पर्दे के पीछे की एक दिलचस्प जानकारी दी।
4 of 5
करण अर्जुन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आसिफ शेख बताते हैं, ‘‘जब करण अर्जुन के निर्देशक राकेश रोशन ने पहली बार मुझे इस भूमिका के बारे में बताया, तब उन्होंने जोर देकर कहा था कि ‘व्हाट अ जोक’ सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि सूरज के चरित्र का सार है। उन्हें हर बात पर सूरज का रिएक्शन चाहिए था, ताकि उसके किरदार को अप्रत्याशित और सबसे जुड़ाव बनाने वाला एक ट्विस्ट मिले। पहले दिन से ही मैंने हर सीन में ‘व्हाट अ जोक’ को शामिल किया और अलग-अलग टोन के साथ प्रयोग करते हुए उसे मजेदार और ऐसा बनाया, जिसका अनुमान कोई पहले से नहीं लगा सकता था। फिल्म के निर्देशक की यही सोच थी।’’
विज्ञापन
5 of 5
आसिफ शेख-गुलशन ग्रोवर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इस दौरान आसिफ ने ये खुलासा भी किया कि इस किरदार के लिये वह पहली पसंद नहीं थे। वह बताते हैं, ‘‘शुरूआत में गुलशन ग्रोवर को सूरज सिंह की भूमिका में लिया गया था। उनके साथ कुछ सीन हुए भी थे और उन्होंने भी ये मशहूर लाइन कई बार कही थी। लेकिन मुझे अभी तक पूरी तरह से पता नहीं है कि वह भूमिका मुझे किन कारणों से मिली। वह किस्मत का मोड़ था कि मैंने ‘व्हाट अ जोक’ को एक यादगार किस्सा बना दिया।’’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।