सब्सक्राइब करें

Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती के कायल थे यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, दे डाली थी किडनैप करने की धमकी

एंटरटेनमेंट डेस्क Published by: दीक्षा पाठक Updated Sun, 01 Jan 2023 08:28 AM IST
विज्ञापन
Sonali Bendre birthday know her story with pakistani cricketer shoaib akhtar and unknown facts about actress
सोनाली बेंद्रे - फोटो : social media

आज भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक खूबसूरती देखने को मिलती हो, लेकिन एक समय था जब अभिनेत्रियों के नाम पर बॉलीवुड के पास कुछ गिने चुने नाम ही थे। बॉलीवुड के नब्बे दशक के उस दौर में भी सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती और उनके अभिनय ने दर्शकों को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया। कैंसर जैसी भयानक बीमारी को मात दे चुकी सोनाली बेंद्रे अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जीवन की कई सारी बातें हैं, जो शायद कुछ ही लोगों को पता है कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर भी सोनाली के प्यार में पड़ गए थे। इस खबर ने एक जमाने में काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Trending Videos
Sonali Bendre birthday know her story with pakistani cricketer shoaib akhtar and unknown facts about actress
सोनाली बेंद्रे - फोटो : social media

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक सोनाली का जन्म 1 जनवरी 1975 को मुंबई में हुआ था। सोनाली ने अपने अभिनय और चेहरे की मासूमियत के दम पर कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'आग' से की थी। इस अभिनेत्री ने बड़े पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया था। उनकी शुरुआती फिल्म भले ही सिनेमाघरों में उतनी ना चली हो, लेकिन इन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए ही फिल्मफेयर की तरफ से न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जरूर मिला था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Sonali Bendre birthday know her story with pakistani cricketer shoaib akhtar and unknown facts about actress
सोनाली बेंद्रे - फोटो : social media

फिल्मों से पहले मॉडलिंग फील्ड से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सोनाली के साथ 1996 में रिलीज हुई 'दिलजले' में अपने अभिनय से लोगों को खूब प्रभावित किया था। इस फिल्म में दर्शकों ने सोनाली के किरदार की खूब सराहना की थी। इसके बाद सोनाली के जीवन में एक ऐसी फिल्म आई जिसने उन्हें खुशी भी दी और एक नई मुसीबत भी। यानि की इस फिल्म ने सोनाली के जीवन को काफी प्रभावित किया। यह फिल्म थी हम साथ-साथ हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना के कारण फिल्म के अन्य स्टार्स के साथ सोनाली भी मुसीबत में पड़ गई थीं, जिस कारण उन पर भी पर केस दर्ज हो गया था।

Sonali Bendre birthday know her story with pakistani cricketer shoaib akhtar and unknown facts about actress
सोनाली और सुनील - फोटो : social media

सोनाली के लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई दिग्गज सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है, जिसमें अभिनेता, राजनेता और क्रिकेटर भी शामिल है। इस लिस्ट में पहला नाम था सुनील शेट्टी का। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'भाई' में एक दूसरे के काफी नजदीक आए थे। हालांकि, इनके रिश्ते की खबरों ने ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोरी और काफी सीमित रही। बताया जाता है कि दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि सोनाली ने सुनील शेट्टी को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था, जिसे सुनील ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन आखिर में दोनों की शादी नहीं हो पाई। सुनील के बाद सोनाली ने राजनेता बाला साहब ठाकरे के भतीजे और मशहूर राजनेता राज ठाकरे को भी डेट किया था। ऐसा माना जाता है कि राज ठाकरे को सोनाली से मोहब्बत थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज ठाकरे सोनाली से शादी करना चाहते थे, लेकिन जब ये बात शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे तक पहुंची तो उन्होंने राज ठाकरे को सोनाली से शादी से साफ मना कर दिया, जिससे दोनों का रिश्ता वहीं खत्म हो गया।

विज्ञापन
Sonali Bendre birthday know her story with pakistani cricketer shoaib akhtar and unknown facts about actress
सोनाली और शोएब - फोटो : social media

सोनाली को चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। सोनाली को चाहने वालों की लिस्ट में एक क्रिकेटर का भी नाम है। अपने जमाने के बेहतरीन खिलाड़ी रहे शोएब अख्तर सोनाली के प्यार में दीवाने हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सोनाली के प्रति दीवानगी इतनी बढ़ गई थी कि वो किसी भी हद तक जाने को तैयार थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सोनाली ने उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं किया तो वह उन्हें किडनैप करवा लेंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed