{"_id":"665a26909e350e088f029dd9","slug":"aranmanai-4-producer-khushbu-sundar-said-lack-of-audience-for-films-like-darlings-and-crew-in-south-2024-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Khushbu Sundar: साउथ में डार्लिंग्स और क्रू जैसी फिल्मों के लिए दर्शकों की कमी, खुशबू सुंदर का बड़ा दावा","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Khushbu Sundar: साउथ में डार्लिंग्स और क्रू जैसी फिल्मों के लिए दर्शकों की कमी, खुशबू सुंदर का बड़ा दावा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 01 Jun 2024 01:05 AM IST
सार
अभिनेत्री-राजनेत्री खुशबू सुंदर किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। खुशबू ने तमिल हॉरर कॉमेडी 'अरनमनई 4' का निर्माण किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफल रही है।
अभिनेत्री-राजनेत्री खुशबू सुंदर किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। खुशबू ने तमिल हॉरर कॉमेडी 'अरनमनई 4' का निर्माण किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफल रही है। खुशबू ने निर्माता के रूप में 'डार्लिंग्स', 'बधाई हो' और 'क्रू' जैसी कहानियों पर काम करने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही ऐसी फिल्मों के लिए साउथ में मल्टीप्लेक्स दर्शकों की कमी की बात कबूली है।
Trending Videos
2 of 5
खुशबू सुंदर
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेत्री-राजनेत्री खुशबू सुंदर किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। खुशबू ने तमिल हॉरर कॉमेडी 'अरनमनई 4' का निर्माण किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफल रही है। खुशबू ने निर्माता के रूप में 'डार्लिंग्स', 'बधाई हो' और 'क्रू' जैसी कहानियों पर काम करने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही ऐसी फिल्मों के लिए साउथ में मल्टीप्लेक्स दर्शकों की कमी की बात कबूली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
खुशबू सुंदर
- फोटो : सोशल मीडिया
एक निर्माता के रूप में खुशबू ने कहा कि उनकी संवेदनाएं बहुत व्यावसायिक हैं, लेकिन वह इस बात को लेकर सावधान रहती हैं कि उनकी फिल्मों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व किस तरह किया जाता है। निर्माता ने जोड़ा, 'आपको किसी महिला को खराब छवि में नहीं दिखाना है। आपको स्क्रीन पर ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है जिससे इस मान्यता को बढ़ावा मिले कि एक महिला के लिए अपमानजनक रिश्ते में रहना और यह कहना कि यह आपके जीवन का हिस्सा है, ठीक है। नहीं, मैं इसकी वकालत नहीं करने जा रही हूं, लेकिन मुझे व्यावसायिक फिल्में बनाना पसंद है। मैं यहां कोई उपदेशात्मक फिल्म बनाने नहीं आई हूं।'
फिल्म इंडस्ट्री में लगभग चार दशक बिताने के बाद, खुशबू सुंदर उस बदलाव को देखकर खुश हैं जो महिलाओं को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा, 'फिल्मों के निर्माण के प्रकार में एक बड़ा बदलाव आया है। हां, हमारे पास अभी भी नायक हैं जहां आप सोचते हैं कि फिल्में केवल नायक के नाम पर बेची जा रही हैं और नायिका फिल्म में बहुत छोटी भूमिका ही निभा सकती हैं, लेकिन यह देखना शानदार है कि महिलाएं पूरी तरह से फिल्म को अपने कंधों पर ले सकती हैं और इसे हिट करा सकती हैं।'
'अरनमनई 4' की बात करें तो इसका निर्देशन खुशबू सुंदर के निर्माता पति सुंदर सी ने किया है। सुंदर तमिल सिनेमा में एक प्रसिद्ध नाम हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पिछली किस्तों का भी निर्देशन किया था। खुशबू सुंदर के करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' से एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और 'मेरी जंग' और 'दीवाना मुझसा नहीं' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया और 'धर्मथिन थलाइवन', 'वेट्री विजहा', 'चिन्ना थंबी' और 'पंडितुराई' जैसी फिल्मों में काम कर व्यापक प्रसिद्धि हासिल की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।