सब्सक्राइब करें

Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल ने गिनाईं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कमियां, बॉलीवुड की सराहना कर बढ़ाई हलचल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sun, 02 Jun 2024 01:17 AM IST
सार

काजल अग्रवाल ने स्वीकार किया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में साउथ में चीजें काफी अलग हैं। उनका कहना है कि महिला कलाकार अब भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उस प्रणाली को बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, जिसके तहत शादी करने या मां बनने के बाद उन्हें मजबूत भूमिकाएं नहीं मिल पा रही हैं। 

विज्ञापन
Kajal Aggarwal enumerated the shortcomings of South Film Industry created a stir by praising Bollywood
काजल अग्रवाल - फोटो : इंस्टाग्राम

अभिनेत्री काजल अग्रवाल किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। काजल को बॉलीवुड, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाते देखा जा चुका है। वहीं, अब अभिनेत्री अपने हालिया बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। काजल ने स्वीकार किया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में साउथ में चीजें काफी अलग हैं। उनका कहना है कि महिला कलाकार अब भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उस प्रणाली को बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, जिसके तहत शादी करने या मां बनने के बाद उन्हें मजबूत भूमिकाएं नहीं मिल पा रही हैं। 

Trending Videos
Kajal Aggarwal enumerated the shortcomings of South Film Industry created a stir by praising Bollywood
काजल अग्रवाल - फोटो : इंस्टाग्राम

'गलाट्टा प्लस' के साथ एक इंटरव्यू में काजल ने स्वीकार किया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी अंतर है। अभिनेत्री को बताया गया कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शादी के बाद भी दीपिका पादुकोण को 'फाइटर' में एक दमदार किरदार और आलिया भट्ट को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक रोमांटिक भूमिका की पेशकश की गई, जो कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बेहद कम ही देखने को मिलता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Kajal Aggarwal enumerated the shortcomings of South Film Industry created a stir by praising Bollywood
काजल अग्रवाल - फोटो : सोशल मीडिया

जानकारी हो कि काजल अपनी नवीनतम फिल्म 'सत्यभामा' में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। वहीं, इस सवाल पर अभिनेत्री का कहना है, 'हमारे बीच अभी भी थोड़ी-बहुत रूढ़िवादिता जुड़ी हुई है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि हम जल्द ही इससे छुटकारा पा लेंगे। मुझे यह भी लगता है कि अब नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं।'

Hollywood: कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड में हुई जियानकार्लो एस्पोसिटो की एंट्री, इस भूमिका में आएंगे नजर

Kajal Aggarwal enumerated the shortcomings of South Film Industry created a stir by praising Bollywood
काजल अग्रवाल - फोटो : इंस्टाग्राम

काजल ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म निर्माताओं के रूप में, उन्हें आगे बढ़ने और अपने दर्शकों के लिए ऐसी कहानियां पेश करने की जरूरत है जहां महिलाओं को विभिन्न भागों में देखा जा सके। दर्शकों को दोष न देते हुए काजल ने स्वीकार किया कि वे इसके लिए तैयार हैं लेकिन कलाकारों को इसमें शामिल होने की जरूरत है।

Sunny Deol: सौरव गुप्ता के आरोपों पर सनी देओल के वकील का पलटवार, बोले- मामले का नहीं कोई आधार

विज्ञापन
Kajal Aggarwal enumerated the shortcomings of South Film Industry created a stir by praising Bollywood
काजल अग्रवाल - फोटो : इंस्टाग्राम

काजल अग्रवाल ने साल 2020 में गौतम किचलू से शादी की। इसके दो साल बाद वह मां बनीं। हालांकि, अभिनेत्री ने यह भी स्वीकार किया है कि साउथ इंडस्ट्री में भी चीजें अब काफी ज्यादा बदल रही हैं। उन्होंने नयनतारा की सराहना की कि वह अभी भी अपनी शर्तों पर रोमांटिक और एक्शन भूमिकाएं निभा रही हैं।

Manthan: दोबारा रिलीज हुई क्लासिक फिल्म 'मंथन', स्क्रीनिंग पर दिग्गज सितारों ने की शिरकत

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed