दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने कमाल के अभिनय और दमदार स्क्रीन प्रजेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दशहरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता इस फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे नानी इसके प्रमोशन के लिए और सहज हो गए हैं। इसी क्रम में साउथ सुपरस्टार आज अपनी आगामी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च में पहुंचे थे, जिसमें उनके साथ दिग्गज कलाकार राणा दग्गुबाती भी मौजूद थे। जहां फैंस दोनों को साथ देख एक्साइटेड थे, वहीं नानी ने 'दशहरा' का 'बाहुबली' से कनेक्शन बता एक ऐसा खुलासा किया है जो सभी की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है।
Dasara: 'बाहुबली'-'दशहरा' के बीच एक-दो नहीं, तीन-तीन कनेक्शन, सुपरस्टार नानी के खुलासे ने उड़ाए सबके होश
साउथ फिल्म के सुपरस्टार नानी ने अपनी आगामी फिल्म 'दशहरा' के म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे थे, जिसमें उनके साथ राणा दग्गुबाती भी पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेता ने अपनी फिल्म 'दशहरा' से एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के कनेक्शन के बारे में बताया। दरअसल, इस दौरान रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता ने 'बाहुबली' को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर जवाब दिए। नानी ने कहा, 'बाहुबली एक शानदार फिल्म है और इसके हमारी फिल्म दशहरा से तीन कनेक्शन हैं।'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए और दशहरा के बाहुबली से तीन कनेक्शन बताते हुए नानी बोले, 'हमारी फिल्म से इसका पहला कनेक्शन शरद केल्कर की दमदार आवाज, दूसरा राणा दग्गुबाती और तीसरा बाहुबली में काम करने वाले अनिल दुर्रानी भी मौजूद हैं।'
Fahmaan Sumbul: क्या फहमान के शो की गिरती टीआरपी को मिलेगा सुंबुल का सहारा? अभिनेता ने खुद उठाया राज से पर्दा
नानी के द्वारा बताए गए तीनों कनेक्शन के अलावा फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने भी अपनी बात रखी। अभिनेता ने दक्षिण फिल्मों की सफलता और बॉलीवुड बनाम साउथ के बारे में अपने विचार रखे। वह बोले, 'बीते समय में साउथ फिल्मों की सफलता से काफी कुछ बदला है। हम लोगों को अलग विचारधारा के साथ नहीं देखा जाता है और नहीं इसमें किसी भी तरह का कोई बंटवारा नजर नहीं आता है।'
Kantara 2: उगादी पर 'कांतारा 2' को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, मेकर्स ने फिल्म पर दिया यह बड़ा अपडेट
बात करें फिल्म 'दशहरा' की तो इसमें नानी के अलावा मुख्य किरदार में कीर्ति सुरेश, राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार मौजूद हैं। फिल्म की कहानी तेलंगाना में गोदावरी खानी के पास सिंगरेनी कोयला खदानों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की तुलना लोग अल्लू अर्जुन की पुष्पा और यश की केजीएफ से कर रहे हैं। गौरतलब है, 'दशहरा' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Bholaa: 'भोला' के प्रमोशन में जुटे अजय देवगन और तब्बू , 'द कपिल शर्मा शो' में इस लुक में आए नजर,तस्वीरें वायरल