
{"_id":"679757133f42aa2a4f00a2e2","slug":"pushpa-2-the-rule-ott-release-date-locked-for-allu-arjun-film-at-netflix-on-january-30-2025-with-surprise-2025-01-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pushpa 2 OTT Release: 'पुष्पा 2' की ओटीटी रिलीज की तारीख तय, जानें मेकर्स के एलान से हिंदी दर्शक क्यों निराश?","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Pushpa 2 OTT Release: 'पुष्पा 2' की ओटीटी रिलीज की तारीख तय, जानें मेकर्स के एलान से हिंदी दर्शक क्यों निराश?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 27 Jan 2025 03:22 PM IST
सार
Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनित फिल्म पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में करोड़ों की कमाई के बाद अब अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। ओटीटी रिलीज के साथ ही प्रशंसकों को एक बड़ा सरप्राइज भी मिलेगा। आइए जानते हैं पुष्पा 2 कब और कहां देख सकेंगे।
विज्ञापन

इस दिन और इस प्लेटफॉर्म पर ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
- फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है। अब पुष्पा 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।

Trending Videos

जानिए सही समय और तारीख
- फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
हाल ही में रिलीज हुए रीलोडेड संस्करण में 20 मिनट का मनोरंजक फुटेज शामिल किया गया है। फिल्म को लेकर अब खबर आई है कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। कथित तौर पर पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 30 जनवरी, 2025 से स्ट्रीम करने के लिए तैयार, यह फिल्म पूरे 3 घंटे 44 मिनट की होगी, जिसमें 20 मिनट का अतिरिक्त फुटेज शामिल किया गया है। फिल्म कई भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, आधिकारिक एलान के अनुसार यह फिल्म हिंदी में फिलहाल रिलीज नहीं होगी। इस घोषणा के बाद हिंदी दर्शकों में निराशा देखने को मिल रही है।
The man. The myth. The brAAnd 🔥 Pushpa’s rule is about to begin! 👊
— Netflix India (@NetflixIndia) January 27, 2025
Watch Pushpa 2- Reloaded Version with 23 minutes of extra footage on Netflix, coming soon in Telugu, Tamil, Malayalam & Kannada! pic.twitter.com/ZA1tUvNjAp
विज्ञापन
विज्ञापन

5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज
- फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
अल्लू अर्जुन के जो प्रशंसक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए हैं वह ओटीटी पर इसका बेहतर वर्जन देख सकते हैं। वहीं अब देखना यह है कि सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें:
Ramayana: रणबीर की 'रामायण' में हुई साउथ अभिनेत्री की एंट्री? रावण की मां कैकसी के किरदार में आएंगी नजर
यह भी पढ़ें:
Ramayana: रणबीर की 'रामायण' में हुई साउथ अभिनेत्री की एंट्री? रावण की मां कैकसी के किरदार में आएंगी नजर

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने निभाया है मुख्य अभिनय
- फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, राव रमेश, जगपति बाबू, अनसूया भारद्वाज और सुनील सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें:
Nushrratt Bharuccha: नुसरत भरुचा का सपना हुआ पूरा, थ्रिलर फिल्म के लिए अनुराग कश्यप के साथ मिलाया हाथ
यह भी पढ़ें:
Nushrratt Bharuccha: नुसरत भरुचा का सपना हुआ पूरा, थ्रिलर फिल्म के लिए अनुराग कश्यप के साथ मिलाया हाथ
विज्ञापन

सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर होगी रिलीजो
- फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline
माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, इस अखिल भारतीय फिल्म पुष्पा 2 में देवी श्री प्रसाद का संगीत है। फिल्म में अल्लू के साथ साउथ अभिनेत्री श्रीलीला का आइटम सॉन्ग भी खूब चर्चा में रहा। अब देखना यह है कि सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर यह फिल्म क्या कमाल दिखाती है।