{"_id":"676260a8e45e5d5e7a045bff","slug":"ram-charan-admits-he-felt-jealous-of-jr-ntr-while-filming-a-scene-in-rrr-documentary-rajamouli-film-2024-12-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ram Charan: राम चरण को हुई जूनियर एनटीआर से जलन, आरआरआर के दौरन हुआ था एक किस्सा","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Ram Charan: राम चरण को हुई जूनियर एनटीआर से जलन, आरआरआर के दौरन हुआ था एक किस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 18 Dec 2024 11:17 AM IST
सार
RRR Documentary: निर्देशक राजामौली की पैन इंडिया फिल्म आरआरआर की डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले फिल्म की डॉक्यूमेंट्री की एक झलक फिल्म के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है।
विज्ञापन
1 of 5
आरआरआर
- फोटो : एक्स - tarak9999
Link Copied
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर इंडस्ट्री की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। इसके गाने 'नट्टू नट्टू' ने 2023 में 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का एकेडमी अवॉर्ड भी जीता है। खैर, अब मेकर्स आरआरआर बिहाइंड एंड बियॉन्ड डॉक्यूमेंट्री ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं, जो प्रशंसकों को पर्दे के पीछे की एक एक्सक्लूसिव झलक देगा।
Trending Videos
2 of 5
राम चरण
- फोटो : एक्स - tarak9999
आरआरआर की डॉक्यूमेंट्री के शूट के दौरान राम चरण ने खुलासा किया की उन्हें एक सीन के दौरान जूनियर एनटीआर को देखा तो उन्हें जलन महसूस हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
राजामौली
- फोटो : इंस्टाग्राम@rrrmovie/
आरआरआर की शूटिंग के दौरान एसएस राजामौली ने कहा, "मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक नहीं, बल्कि दो बाघों के साथ शूटिंग कर रहा हूं। आरआरआर मेरे जीवन भर मेरे साथ रहेगा।" फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन भी कैमियो भूमिकाओं में नजर आएंगे। जूनियर एनटीआर ने भी फिल्म की डॉक्यूमेंट्री की झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा, 'कुछ फिल्में देखने वाली होती हैं, लेकिन कुछ फिल्में जीती हैं।'
Yami Gautam Golden Temple: यामी-आदित्य ने बेटे वेदविद के साथ किए गोल्डन टेंपल के दर्शन, संजय दत्त भी दिखे साथ
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, समथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस जैसे कलाकार नजर आए। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में रही और कई अवॉर्ड्स के साथ ही प्रतिष्ठित 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स को भी हासिल किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।