{"_id":"6773d53dee8784c97e0a9243","slug":"year-ender-2024-south-film-industry-controversy-pushpa-2-stampede-case-hema-committee-2024-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2024: हेमा कमेटी रिपोर्ट से लेकर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी तक, साउथ के इन विवादों ने खूब बटोरीं सुर","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Year Ender 2024: हेमा कमेटी रिपोर्ट से लेकर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी तक, साउथ के इन विवादों ने खूब बटोरीं सुर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 31 Dec 2024 05:14 PM IST
सार
Year Ender: साल 2024 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई विवादों ने सुर्खियां बटोरीं, जिनमें 'मी टू' आंदोलन से लेकर अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी तक शामिल हैं। इन घटनाओं ने दर्शकों और मीडिया का ध्यान आकर्षित किया, जिससे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उठे कई सवालों पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
1 of 9
साउथ सिनेमा के बड़े विवाद
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल जहां दक्षिण भारत की फिल्मों ने पैन-इंडिया स्तर पर अपनी मजबूती और ज्यादा की। वहीं, यह साल कई विवादों से भी भरपूर रहा। कई बड़े नाम 2024 में मुश्किलों में घिरे नजर आए। 2025 की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि 2024 के टॉलीवुड के सबसे बड़े विवाद कौन से रहे।
पुष्पा 2 के प्रीमियर में मची भगदड़
- फोटो : एक्स, पीटीआई
पुष्पा 2 भगदड़ विवाद
अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की। इस दौरान फैंस बेकाबू हो गए। देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में 35 साल की महिला की मौत हो गई और उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं। अल्लू अर्जुन को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन उन्हें कुछ घंटों में अंतरिम जमानत मिल गई। हालांकि, जमानत आदेश की कॉपी देर से मिलने के कारण उन्हें एक रात जेल में भी रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह की नजदीकियों पर उठाए सवाल, बोलीं- इतने करीबी दोस्त नहीं...
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 9
मोहन बाबू
- फोटो : एक्स
मोहन बाबू का बेटे से झगड़ा सुर्खियों में आया
मोहन बाबू इस साल अपने बेटे मनोज के साथ हुए झंगड़े को लेकर विवादों में घिरे नजर आए। यह पूरा मामला संपत्ति को लेकर था। अभिनेता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे और बहू मोनिका उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। इस घटना के बाद मोहन बाबू ने एक पत्रकार पर गुस्से में हमला तक कर दिया। इसके बाद उन पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया। हालांकि, बाद में उन्होंने पत्रकार से माफी मांग ली।
4 of 9
जानी मास्टर
- फोटो : इंस्टाग्राम @alwaysjani
जानी मास्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप
कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर सितंबर महीने में यौन शोषण का आरोप लगा। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। इस पूरी घटना के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने थिरुचित्रम्बलम फिल्म के गाने के लिए उन्हें मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को भी निलंबित कर दिया। हालांकि, जानी मास्टर को 24 अक्टूबर को जमानत मिल गई।
तेलंगाना की राजनेता कोंडा सुरेखा ने सामंथा और नागा चैतन्य के 2021 में हुए तलाक को लेकर विवादित टिप्पणी कर खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने बीआरएस नेता केटी रामा राव को इस मामले से जोड़ने की कोशिश की। उनके बयान की वजह से उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।