{"_id":"618269627e85f455d87cf56a","slug":"aggar-tum-na-hote-this-medical-drama-going-to-start-on-zee-tv-interesting-tales-of-human-relationships","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aggar Tum Na Hote: जी टीवी पर शुरू होने जा रहा ये मेडिकल ड्रामा, इंसानी रिश्तों की रची रोचक दास्तां","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Aggar Tum Na Hote: जी टीवी पर शुरू होने जा रहा ये मेडिकल ड्रामा, इंसानी रिश्तों की रची रोचक दास्तां
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Wed, 03 Nov 2021 04:20 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
अगर तुम ना होते
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
Link Copied
टीआरपी की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए देश के पहले सैटेलाइट मनोरंजन चैनल जी टीवी ने एक नया रोमांचक ड्रामा तैयार किया है, ‘अगर तुम ना होते‘। इस धारावाहिक की कहानी मानसिक रूप से अस्थिर एक अमीर नौजवान की कहानी है, जिसकी एकमात्र उम्मीद है उसकी नर्स जो सबसे सीनियर डॉक्टर्स के हाथ खड़े कर दिए जाने के बावजूद भी उसकी खातिर हार मानने से इंकार कर देती है। 9 नवंबर से शुरू होने जा रहे धारावाहिक ‘अगर तुम ना होते’ का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे जी टीवी पर किया जाएगा। इस धारावाहिक की कहानी अभिमन्यु पांडे की है जिसका रोल अभिनेता हिमांशु सोनी निभा रहे हैं। कहानी के मुताबिक अभिमन्यु एक अमीर आदमी है लेकिन वो अचानक आक्रमक हो जाता है और अपनी मानसिक अस्थिरता के चलते खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसे में मजबूती से खड़े रहकर उसका साथ देती है नियति मिश्रा (जिसका किरदार सिमरन कौर ने निभाया है। ये अपने काम के प्रति समर्पित एक नर्स है और अपने मरीजों की सलामती के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है।
धारावाहिक ‘अगर तुम ना होते’ की झलक दिखाने के लिए जी टीवी ने मुंबई में हाल ही में एक खास आयोजन किया जिसमें अभिमन्यु का रूप लाइव देखने का मौका मिला। अभिमन्यु का रोल निभाने जा रहे हिमांशु सोनी ने कहा, ‘‘सच कहूं तो जब मुझे इस रोल के लिए अप्रोच किया गया तो मैं यह कहानी सुनकर दंग रह गया था, क्योंकि हमने मानसिक रूप से अस्थिर लोगों पर कुछ फिल्में तो जरूर देखी हैं, लेकिन इस तरह के बहुत ज्यादा टीवी शोज नहीं है। इस किरदार में इतनी गहराई है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसमें बहुत-सी परते हैं, जिन्हें दर्शक धीरे-धीरे खोलेंगे और वक्त के साथ इस किरदार को जानेंगे।‘‘
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सिमरन कौर-हिमांशु सोनी
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
धारावाहिक ‘अगर तुम ना होते’ की मुख्य अभिनेत्री सिमरन कौर अपने किरदार के बारे में कहती हैं, ‘‘नियति के किरदार में एक बड़ा भावुक टच है। उसका व्यक्तित्व बड़ा उत्साही है और साथ ही वह एक ख्याल रखने वाली नर्स भी है। मुश्किलों को लेकर नियति का बड़ा आशावादी और व्यवहारिक रवैया है, और नियति और मुझमें यही बात एक जैसी है। इस शो की कहानी बड़ी खूबसूरत है और मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों के सामने अपने किरदार को बड़े विश्वसनीय तरीके से प्रस्तुत करूंगी।”
4 of 5
अगर तुम ना होते
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
‘अगर तुम ना होते‘ का प्रोमो लॉन्च होने के बाद से ही इसने लोगों में काफी दिलचस्पी जगाई है। ये देखना भी दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु को ठीक करके उसे सामान्य बनाने के लिए नियति किस हद तक जाएगी? क्या उन दोनों के बीच अतीत का कोई नाता है, जिसके बारे में वो नहीं जानते हैं? शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बताते हुए ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘ये धारावाहिक अपने लीड किरदारों के बीच एक बड़ा अलग रिश्ता दिखाता है, जहां एक वफादार नर्स एक मानसिक रूप से अस्थिर आदमी की आखिरी उम्मीद बन जाती है, जबकि सबसे अच्छे डॉक्टर्स भी उसके सामने हार मान चुके होते हैं। हमें उम्मीद है कि हम अपने दो नए शोज ‘अगर तुम ना होते‘ और ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ के साथ रात 10 से 11 बजे का लेट प्राइमटाइम बैंड मजबूत करने में सफल रहेंगे।”
विज्ञापन
5 of 5
अगर तुम ना होते
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
शो के निर्माताओ ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। उनके मुताबिक, ‘‘धारावाहिक ‘अगर तुम ना होते’ एक ऐसे इंसान के होने के बारे में है, जो सबके पीछे हट जाने के बावजूद साथ नहीं छोड़ता। अक्सर ऐसे आशावादी और प्रेरणादायक लोगों का साथ हमें अपनी चुनौतियों का सामना करने और उनसे जीतने में हमारी मदद करता है। हमारे दो प्रमुख किरदारों के बीच एक बड़ा दिलचस्प रिश्ता है, जो कहानी को एक बढ़िया पृष्ठभूमि देता है।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।