सब्सक्राइब करें

Aggar Tum Na Hote: जी टीवी पर शुरू होने जा रहा ये मेडिकल ड्रामा, इंसानी रिश्तों की रची रोचक दास्तां

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Wed, 03 Nov 2021 04:20 PM IST
विज्ञापन
Aggar Tum Na Hote: This medical drama going to start on Zee TV, interesting tales of human relationships
अगर तुम ना होते - फोटो : अमर उजाला मुंबई

टीआरपी की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए देश के पहले सैटेलाइट मनोरंजन चैनल जी टीवी ने एक नया रोमांचक ड्रामा तैयार किया है, ‘अगर तुम ना होते‘। इस धारावाहिक की कहानी मानसिक रूप से अस्थिर एक अमीर नौजवान की कहानी है, जिसकी एकमात्र उम्मीद है उसकी नर्स जो सबसे सीनियर डॉक्टर्स के हाथ खड़े कर दिए जाने के बावजूद भी उसकी खातिर हार मानने से इंकार कर देती है। 9 नवंबर से शुरू होने जा रहे धारावाहिक ‘अगर तुम ना होते’ का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे जी टीवी पर किया जाएगा। इस धारावाहिक की कहानी अभिमन्यु पांडे की है जिसका रोल अभिनेता हिमांशु सोनी निभा रहे हैं। कहानी के मुताबिक अभिमन्यु एक अमीर आदमी है लेकिन वो अचानक आक्रमक हो जाता है और अपनी मानसिक अस्थिरता के चलते खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसे में मजबूती से खड़े रहकर उसका साथ देती है नियति मिश्रा (जिसका किरदार सिमरन कौर ने निभाया है। ये अपने काम के प्रति समर्पित एक नर्स है और अपने मरीजों की सलामती के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है।

loader
Trending Videos
Aggar Tum Na Hote: This medical drama going to start on Zee TV, interesting tales of human relationships
हिमांशु सोनी (सिमरन कौर-हिमांशु सोनी) - फोटो : अमर उजाला मुंबई

धारावाहिक ‘अगर तुम ना होते’ की झलक दिखाने के लिए जी टीवी ने मुंबई में हाल ही में एक खास आयोजन किया जिसमें अभिमन्यु का रूप लाइव देखने का मौका मिला। अभिमन्यु का रोल निभाने जा रहे हिमांशु सोनी ने कहा, ‘‘सच कहूं तो जब मुझे इस रोल के लिए अप्रोच किया गया तो मैं यह कहानी सुनकर दंग रह गया था, क्योंकि हमने मानसिक रूप से अस्थिर लोगों पर कुछ फिल्में तो जरूर देखी हैं, लेकिन इस तरह के बहुत ज्यादा टीवी शोज नहीं है। इस किरदार में इतनी गहराई है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसमें बहुत-सी परते हैं, जिन्हें दर्शक धीरे-धीरे खोलेंगे और वक्त के साथ इस किरदार को जानेंगे।‘‘

विज्ञापन
विज्ञापन
Aggar Tum Na Hote: This medical drama going to start on Zee TV, interesting tales of human relationships
सिमरन कौर-हिमांशु सोनी - फोटो : अमर उजाला मुंबई

धारावाहिक ‘अगर तुम ना होते’ की मुख्य अभिनेत्री सिमरन कौर अपने किरदार के बारे में कहती हैं, ‘‘नियति के किरदार में एक बड़ा भावुक टच है। उसका व्यक्तित्व बड़ा उत्साही है और साथ ही वह एक ख्याल रखने वाली नर्स भी है। मुश्किलों को लेकर नियति का बड़ा आशावादी और व्यवहारिक रवैया है, और नियति और मुझमें यही बात एक जैसी है। इस शो की कहानी बड़ी खूबसूरत है और मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों के सामने अपने किरदार को बड़े विश्वसनीय तरीके से प्रस्तुत करूंगी।”

Aggar Tum Na Hote: This medical drama going to start on Zee TV, interesting tales of human relationships
अगर तुम ना होते - फोटो : अमर उजाला मुंबई

‘अगर तुम ना होते‘ का प्रोमो लॉन्च होने के बाद से ही इसने लोगों में काफी दिलचस्पी जगाई है। ये देखना भी दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु को ठीक करके उसे सामान्य बनाने के लिए नियति किस हद तक जाएगी? क्या उन दोनों के बीच अतीत का कोई नाता है, जिसके बारे में वो नहीं जानते हैं? शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बताते हुए ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘ये धारावाहिक अपने लीड किरदारों के बीच एक बड़ा अलग रिश्ता दिखाता है, जहां एक वफादार नर्स एक मानसिक रूप से अस्थिर आदमी की आखिरी उम्मीद बन जाती है, जबकि सबसे अच्छे डॉक्टर्स भी उसके सामने हार मान चुके होते हैं। हमें उम्मीद है कि हम अपने दो नए शोज ‘अगर तुम ना होते‘ और ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ के साथ रात 10 से 11 बजे का लेट प्राइमटाइम बैंड मजबूत करने में सफल रहेंगे।”

विज्ञापन
Aggar Tum Na Hote: This medical drama going to start on Zee TV, interesting tales of human relationships
अगर तुम ना होते - फोटो : अमर उजाला मुंबई

शो के निर्माताओ ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। उनके मुताबिक, ‘‘धारावाहिक ‘अगर तुम ना होते’ एक ऐसे इंसान के होने के बारे में है, जो सबके पीछे हट जाने के बावजूद साथ नहीं छोड़ता। अक्सर ऐसे आशावादी और प्रेरणादायक लोगों का साथ हमें अपनी चुनौतियों का सामना करने और उनसे जीतने में हमारी मदद करता है। हमारे दो प्रमुख किरदारों के बीच एक बड़ा दिलचस्प रिश्ता है, जो कहानी को एक बढ़िया पृष्ठभूमि देता है।”

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed