
Arti Singh: 'दो साल बाद मिस्टर और मिसेज चौहान...', आरती सिंह ने दीपक के साथ पहली मुलाकात को किया याद
Deepak Chauhan: आरती सिंह ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति दीपक चौहान के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ आरती ने एक खास नोट भी शेयर किया है।



आरती सिंह ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में आरती येलो साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। हाथों में लाल चूड़ियों और गले में लंबे मंगलसूत्र ने आरती की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। वहीं आरती के पति और बिजनेसमैन दीपक चौहान व्हाइट रेड प्रिंटेड कुर्ता पजामा में हैंडसम दिखे। आरती ने दीपक के साथ कई रोमांटिक पोज में फोटो क्लिक करवाईं। कहीं वह दोनों डांस करते नजर आए, तो किसी तस्वीर में वह पूजा करते नजर आ रहे हैं।

आरती ने अपनी इन शानदार तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और दीपक के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कैप्शन में लिखा, '6 अगस्त 2023 से आज 2025 तक। पहली बार yachuata मीटिंग से लेकर 2 साल बाद मिस्टर और मिसेज चौहान के रूप में यहां तक। लव यू।'

आरती की इस पोस्ट से कई सेलेब्स और फैंस को लगा कि आज उनकी शादी की सालगिरह है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने लिखा, 'शादी की सालगिरह मुबारक', युविका चौधरी ने लिखा, 'सालगिरह मुबारक हो दोस्तों, टचवुड, नजर ना लगे, हमेशा ऐसे ही रहो', आरती की इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर कमेंट कर अपनी राय पेश की है। एक फैन ने लिखा, 'सबसे अच्छी जोड़ी', एक और फैन ने लिखा, 'एक दूसरे के लिए बने', एक और फैन ने लिखा, 'बहुत सुन्दर आरती जी', एक और फैन ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ी।'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। उनकी शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं। आरती की शादी में उनके मामा और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी शामिल हुए थे। शादी के बाद, उन्होंने अपनी पहली सालगिरह पर उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी की, जहां भगवान शिव और पार्वती ने शादी की थी।
यह भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल ने शेयर की बेबी इवारा की क्यूट तस्वीर, ससुर सुनील शेट्टी ने लुटाया प्यार