बिग ब्रदर के भारतीय समकक्ष बिग बॉस ने इंडस्ट्री में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। पिछले 15 सालों में शो के होस्ट और घर के सदस्यों के साथ-साथ इसकी ट्रॉफी और प्राइज मनी में भी काफी बदलाव आया है। यहां दी गई लिस्ट से जानिए की बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता राहुल रॉय से लेकर बिग बॉस के 14वें सीजन की विजेता रुबीना दिलैक तक प्राइज मनी और ट्रॉफी में कितना बदलाव आया है।
राहुल रॉय
फिल्म 'आशिकी' के अभिनेता राहुल रॉय ने 2007 में विवादास्पद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का पहला सीज़न जीता था। इस सीजन में राहुल के साथ राखी सावंत, कश्मीरा शाह और कैरल ग्रेसियस जैसे लोकप्रिय कलाकार भी थे। बिग बॉस के पहले विजेता के खिताब के साथ राहुल रॉय ने एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी जीती थी।
आशुतोष कौशिक
रोडीज सीजन 5 (2007) जीतने के बाद, आशुतोष कौशिक ने 2008 में बिग बॉस का दूसरा सीजन अपने नाम किया। आशुतोष को ट्रॉफी के साथ-साथ एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी दी गई थी। रिएलिटी शो के बाद अभिनेता को 'जिला गाजियाबाद' और 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' जैसी फिल्मों में देखा गया। हालांकि, वर्तमान में, वह एक कंटेंट क्रिएटर बन गए हैं और यूट्यूब से लाखों की कमाई कर रहे हैं।
विंदू दारा सिंह
बिग बॉस सीजन तीन को विंदू दारा सिंह ने जीता था। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उन्हें बिग बॉस 3 की ट्रॉफी के साथ एक करोड़ रुपये सौंपे थे। विंदू तीसरे सीज़न में अपने गुस्से और भावनात्मक प्रकोप के लिए जाने जाते थे। उन्हें आखिरी बार सावधान इंडिया में देखा गया था। इसके अलावा वह अयोध्या की रामलीला में हनुमान का किरदार निभाते हुए भी नजर आए थे।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने बिग बॉस के चौथे सीजन का खिताब अपने नाम कर एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी जीती थी। बता दें कि श्वेता रियलिटी शो जीतने वाली पहली महिला थीं। इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था। हाल ही में अपनी परेशान शादी को लेकर चर्चा में रहीं श्वेता आखिरी बार सोनी टीवी पर 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आई थीं। शो में, उन्होंने वरुण बडोला के साथ गुनीत सिक्का की भूमिका निभाई थी।