सब्सक्राइब करें

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चव्हाण परिवार को वारिस से धोना पड़ेगा हाथ, बदल जाएगा भवानी का व्यवहार?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 05 Jun 2022 02:25 PM IST
विज्ञापन
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: Sai will lose her child in her first trimester due to  stress now what will Bhavani do
गुम है किसी के प्यार में - फोटो : सोशल मीडिया

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का दर्शकों के बीच अलग क्रेज है। स्टार प्लस का यह शो फैमिली ड्रामा से भरपूर है। अब इसमें एक नया ट्विस्ट आने वाला है। हालांकि, दर्शकों को इसे देखकर दुख होगा। मगर, सीरियल की पिक्चर पूरी तरह बदल जाएगी। हाल ही में शो में सम्राट की आकस्मिक मौत दिखाई गई, जिसने पूरे चव्हाण परिवार को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई सम्राट के दुख में डूबा हुआ है। अब एक और हादसा होने वाला है। यह हादसा होगा सई का मिसकैरेज। तीन महीने की गर्भवती सई अपना बच्चा खो बैठेगी।

Trending Videos
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: Sai will lose her child in her first trimester due to  stress now what will Bhavani do
गुम है किसी के प्यार में - फोटो : सोशल मीडिया

बदल जाएगी भवानी?
एक तरफ सम्राट की मौत के लिए पाखी सई को जिम्मेदार ठहरा रही है। इसके चक्कर में वह सम्राट के अंतिम संस्कार तक में भी सई को शामिल नहीं होने देती। हालांकि, भवानी सई को पूरा सहयोग करती नजर आती है। इसके पीछे वजह है कि सई परिवार को वारिस देने वाली है। लेकिन, अब आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि सई का मिसकैरेज हो जाता है। इसके पीछे तनाव बड़ी वजह बनेगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इसके बाद भी भवानी सई को सपोर्ट करेगी या नहीं। या बच्चे के साथ-साथ सई भवानी का प्यार और सहयोग भी खो बैठेगी। इस मिसकैरेज के लिए आखिर किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा?

विज्ञापन
विज्ञापन
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: Sai will lose her child in her first trimester due to  stress now what will Bhavani do
गुम है किसी के प्यार में - फोटो : सोशल मीडिया

अपना वादा निभा रही सई
पूरे शो में सई को परिवार का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। इसके बावजूद वह उस वादे को पूरा करने में कसर नहीं छोड़ रही, जो उसने सम्राट की मौत से पहले उससे किया था। मिसकैरेज के बाद हालात और भी कठिन होंगे, ऐसे में सई क्या कदम उठाएगी। यह शो में आगे देखने को मिलेगा।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: Sai will lose her child in her first trimester due to  stress now what will Bhavani do
गुम है किसी के प्यार में  - फोटो : सोशल मीडिया

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ था स्टार प्लस
हाल ही में इस शो की कहानी के कारण ट्विटर पर 'स्टार प्लस तुम पर शर्म आती है' ट्रेंड हुआ था। दरअसल 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में शुरू से ही लव ट्राएंगल दिखाया गया है। जहां विराट और सई पति पत्नी हैं, तो वहीं पत्रलेखा की शादी विराट के बड़े भाई से हुई है (जो की विराट का पहला प्यार थी)। अब पत्रलेखा को हमेशा विराट और सई के बीच में परेशानी पैदा करते हुए देखा जाता है। इसी बात पर दर्शक भड़क गए। ट्विटर पर दर्शकों ने कहा कि शो में देवर भाभी यानी विराट और पत्रलेखा के एंगल को अब क्यों दिखाया जा रहा है?

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed