टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का दर्शकों के बीच अलग क्रेज है। स्टार प्लस का यह शो फैमिली ड्रामा से भरपूर है। अब इसमें एक नया ट्विस्ट आने वाला है। हालांकि, दर्शकों को इसे देखकर दुख होगा। मगर, सीरियल की पिक्चर पूरी तरह बदल जाएगी। हाल ही में शो में सम्राट की आकस्मिक मौत दिखाई गई, जिसने पूरे चव्हाण परिवार को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई सम्राट के दुख में डूबा हुआ है। अब एक और हादसा होने वाला है। यह हादसा होगा सई का मिसकैरेज। तीन महीने की गर्भवती सई अपना बच्चा खो बैठेगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चव्हाण परिवार को वारिस से धोना पड़ेगा हाथ, बदल जाएगा भवानी का व्यवहार?
बदल जाएगी भवानी?
एक तरफ सम्राट की मौत के लिए पाखी सई को जिम्मेदार ठहरा रही है। इसके चक्कर में वह सम्राट के अंतिम संस्कार तक में भी सई को शामिल नहीं होने देती। हालांकि, भवानी सई को पूरा सहयोग करती नजर आती है। इसके पीछे वजह है कि सई परिवार को वारिस देने वाली है। लेकिन, अब आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि सई का मिसकैरेज हो जाता है। इसके पीछे तनाव बड़ी वजह बनेगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इसके बाद भी भवानी सई को सपोर्ट करेगी या नहीं। या बच्चे के साथ-साथ सई भवानी का प्यार और सहयोग भी खो बैठेगी। इस मिसकैरेज के लिए आखिर किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा?
अपना वादा निभा रही सई
पूरे शो में सई को परिवार का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। इसके बावजूद वह उस वादे को पूरा करने में कसर नहीं छोड़ रही, जो उसने सम्राट की मौत से पहले उससे किया था। मिसकैरेज के बाद हालात और भी कठिन होंगे, ऐसे में सई क्या कदम उठाएगी। यह शो में आगे देखने को मिलेगा।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ था स्टार प्लस
हाल ही में इस शो की कहानी के कारण ट्विटर पर 'स्टार प्लस तुम पर शर्म आती है' ट्रेंड हुआ था। दरअसल 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में शुरू से ही लव ट्राएंगल दिखाया गया है। जहां विराट और सई पति पत्नी हैं, तो वहीं पत्रलेखा की शादी विराट के बड़े भाई से हुई है (जो की विराट का पहला प्यार थी)। अब पत्रलेखा को हमेशा विराट और सई के बीच में परेशानी पैदा करते हुए देखा जाता है। इसी बात पर दर्शक भड़क गए। ट्विटर पर दर्शकों ने कहा कि शो में देवर भाभी यानी विराट और पत्रलेखा के एंगल को अब क्यों दिखाया जा रहा है?