सब्सक्राइब करें

'केजीएफ 2' के लिए हिंदी पट्टी में पनप रहा बड़ा दर्शक वर्ग, पिछले हफ्ते भी अव्वल रहा इसका पहला भाग

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: Mishra Mishra Updated Fri, 29 Jan 2021 07:16 PM IST
विज्ञापन
KGF Chapter 1 becoming the fourth choice in TRP chart
केजीएफ चैप्टर 2 - फोटो : Hombale Films/YouTube

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता यश की आने वाली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की लोकप्रियता धीरे धीरे कितनी बढ़ रही होगी इसका अंदाजा टीवी पर प्रसारित होने वाली फिल्मों के टीआरपी चार्ट से ही लाया जा सकता है। इस फिल्म के सीक्वल 'केजीएफ चैप्टर 2' का इंतजार दक्षिण और उत्तर दोनों तरफ बेसब्री से हो रहा है। यह एक कारण है कि टीवी पर लगभग हर हफ्ते फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' को प्रसारित किया जाता है और यह फिल्म टीआरपी में अव्वल रहने वाली फिल्मों में हर हफ्ते शामिल होती है। इस हिसाब से इस फिल्म ने 'केजीएफ चैप्टर 2' के लिए एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार कर दिया है।

Trending Videos
KGF Chapter 1 becoming the fourth choice in TRP chart
केजीएफ - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया ने पिछले हफ्ते टीवी पर प्रसारित होने वाली फिल्मों का टीआरपी चार्ट जारी किया है जिसमें 'केजीएफ चैप्टर 1' सिने प्रेमियों की चौथी अव्वल पसंद बनी। इस फिल्म सीरीज के पहले भाग की लोकप्रियता बताती है कि आने वाले इसके दूसरे चैप्टर के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं। उसी हिसाब से यश की इस फिल्म सीरीज के निर्माता काम भी कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि दर्शकों तक वह ऐसी फिल्म पहुंचाएं जिसे दर्शक हमेशा याद रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन
KGF Chapter 1 becoming the fourth choice in TRP chart
अल्लू अर्जुन - फोटो : फाइल

टीवी पर प्रसारित होने वाली फिल्मों की टीआरपी में हर हफ्ते बदलाव होना चाहिए लेकिन ऐसा है नहीं। लगभग हर हफ्ते चैनलों पर वही फिल्में प्रसारित होती हैं और लोग उन्हीं फिल्मों को सबसे ज्यादा देखना पसंद भी करते हैं। इन फिल्मों में पिछले हफ्ते अल्लू अर्जुन की फिल्म 'सराइनोडु' ने पहला स्थान प्राप्त किया।

KGF Chapter 1 becoming the fourth choice in TRP chart
केजीएफ - फोटो : फाइल

धनुष की फिल्म 'अनेगन' को दूसरा स्थान मिला जबकि यश की ही फिल्म 'गजाकेसरी' तीसरे स्थान पर रही। ये शीर्ष तीनों फिल्में ढिंचक चैनल पर प्रसारित हुईं। चौथा नंबर सोनी मैक्स की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' को मिला जबकि पांचवां स्थान भी ढिंचक चैनल ने अजीत कुमार की फिल्म 'वेदलम' के साथ कब्जा लिया।

विज्ञापन
KGF Chapter 1 becoming the fourth choice in TRP chart
हाउसफुल 4 - फोटो : फाइल

प्रीमियम चैनलों पर प्रसारित होने वाली फिल्मों में भी बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है। इनमें भी सोनी मैक्स पर प्रसारित हुई फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' पहले स्थान पर रही जबकि स्टार गोल्ड पर प्रसारित हुई एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' को दूसरा नंबर मिला। तीसरे नंबर पर जी सिनेमा की फिल्म 'नाच लकी नाच' रही जिसमें प्रभु देवा, ऐश्वर्या राजेश और दित्या बंदे जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। चौथे स्थान पर रही स्टार गोल्ड पर प्रसारित हुई अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल की कॉमेडी एक्शन फिल्म 'हाउसफुल 4' और पांचवां स्थान सोनी मैक्स पर प्रसारित हुई एक और दक्षिण भारतीय फिल्म 'हर दिन दिवाली' को मिला। इस फिल्म में साई धरम तेज, राशि खन्ना, सत्यराज और राव रमेश ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed