{"_id":"601411987b83bd51f12ff625","slug":"kgf-chapter-1-becoming-the-fourth-choice-in-trp-chart","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'केजीएफ 2' के लिए हिंदी पट्टी में पनप रहा बड़ा दर्शक वर्ग, पिछले हफ्ते भी अव्वल रहा इसका पहला भाग","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
'केजीएफ 2' के लिए हिंदी पट्टी में पनप रहा बड़ा दर्शक वर्ग, पिछले हफ्ते भी अव्वल रहा इसका पहला भाग
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: Mishra Mishra
Updated Fri, 29 Jan 2021 07:16 PM IST
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता यश की आने वाली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की लोकप्रियता धीरे धीरे कितनी बढ़ रही होगी इसका अंदाजा टीवी पर प्रसारित होने वाली फिल्मों के टीआरपी चार्ट से ही लाया जा सकता है। इस फिल्म के सीक्वल 'केजीएफ चैप्टर 2' का इंतजार दक्षिण और उत्तर दोनों तरफ बेसब्री से हो रहा है। यह एक कारण है कि टीवी पर लगभग हर हफ्ते फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' को प्रसारित किया जाता है और यह फिल्म टीआरपी में अव्वल रहने वाली फिल्मों में हर हफ्ते शामिल होती है। इस हिसाब से इस फिल्म ने 'केजीएफ चैप्टर 2' के लिए एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार कर दिया है।
Trending Videos
2 of 7
केजीएफ
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया ने पिछले हफ्ते टीवी पर प्रसारित होने वाली फिल्मों का टीआरपी चार्ट जारी किया है जिसमें 'केजीएफ चैप्टर 1' सिने प्रेमियों की चौथी अव्वल पसंद बनी। इस फिल्म सीरीज के पहले भाग की लोकप्रियता बताती है कि आने वाले इसके दूसरे चैप्टर के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं। उसी हिसाब से यश की इस फिल्म सीरीज के निर्माता काम भी कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि दर्शकों तक वह ऐसी फिल्म पहुंचाएं जिसे दर्शक हमेशा याद रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
अल्लू अर्जुन
- फोटो : फाइल
टीवी पर प्रसारित होने वाली फिल्मों की टीआरपी में हर हफ्ते बदलाव होना चाहिए लेकिन ऐसा है नहीं। लगभग हर हफ्ते चैनलों पर वही फिल्में प्रसारित होती हैं और लोग उन्हीं फिल्मों को सबसे ज्यादा देखना पसंद भी करते हैं। इन फिल्मों में पिछले हफ्ते अल्लू अर्जुन की फिल्म 'सराइनोडु' ने पहला स्थान प्राप्त किया।
4 of 7
केजीएफ
- फोटो : फाइल
धनुष की फिल्म 'अनेगन' को दूसरा स्थान मिला जबकि यश की ही फिल्म 'गजाकेसरी' तीसरे स्थान पर रही। ये शीर्ष तीनों फिल्में ढिंचक चैनल पर प्रसारित हुईं। चौथा नंबर सोनी मैक्स की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' को मिला जबकि पांचवां स्थान भी ढिंचक चैनल ने अजीत कुमार की फिल्म 'वेदलम' के साथ कब्जा लिया।
विज्ञापन
5 of 7
हाउसफुल 4
- फोटो : फाइल
प्रीमियम चैनलों पर प्रसारित होने वाली फिल्मों में भी बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है। इनमें भी सोनी मैक्स पर प्रसारित हुई फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' पहले स्थान पर रही जबकि स्टार गोल्ड पर प्रसारित हुई एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' को दूसरा नंबर मिला। तीसरे नंबर पर जी सिनेमा की फिल्म 'नाच लकी नाच' रही जिसमें प्रभु देवा, ऐश्वर्या राजेश और दित्या बंदे जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। चौथे स्थान पर रही स्टार गोल्ड पर प्रसारित हुई अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल की कॉमेडी एक्शन फिल्म 'हाउसफुल 4' और पांचवां स्थान सोनी मैक्स पर प्रसारित हुई एक और दक्षिण भारतीय फिल्म 'हर दिन दिवाली' को मिला। इस फिल्म में साई धरम तेज, राशि खन्ना, सत्यराज और राव रमेश ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।