सब्सक्राइब करें

कपिल शर्मा से अलग होकर नहीं चले सुनील ग्रोवर और अली असगर के शोज, अब कीकू शारदा ने कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Fri, 29 Jan 2021 04:58 PM IST
विज्ञापन
Kiku Sharda reacts on failure of Sunil Grover and Ali Asgar post exit from The Kapil Sharma Show
Sunil, Kiku and Ali Asgar - फोटो : social media

टीवी के हिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को बंद किए जाने की खबर जबसे सामने आई है फैंस को बहुत दुख पहुंचा है। इस शो ने दर्शकों को खूब हंसाया है और उनका भरपूर मनोरंजन किया है। ये शो 2016 में शुरू हुआ था तबसे लेकर अब तक शो के बहुत से कलाकार इससे अलविदा ले चुके हैं। पुरानी टीम में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा शामिल थे, लेकिन कपिल से हुए विवाद के बाद इन लोगों ने शो छोड़ दिया। इसके बाद इन स्टार्स ने दूसरे शोज में काम किया जो कि फ्लॉप रहा। अब हाल ही में शो में बच्चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा ने अपने पुराने साथियों को लेकर बात कही है। 

Trending Videos
Kiku Sharda reacts on failure of Sunil Grover and Ali Asgar post exit from The Kapil Sharma Show
kiku sharda

बता दें कि कीकू शारदा शुरू से ही 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा रहे और कपिल-सुनील की लड़ाई के बाद भी उन्होंने कपिल का शो नहीं छोड़ा। वहीं अपने पुराने साथियों के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कीकू ने कहा कि, 'मैं किसी पर उंगली उठाकर ये नहीं बताउंगा कि उनके शो क्यों नहीं चले। अगर कोई एक्टर कपिल के शो का हिस्सा नहीं है या उसने किसी वजह से शो को छोड़ दिया है तो वो कुछ करेगा। वो घर पर खाली तो नहीं बैठ सकता। यहां तक कि मैंने भी एक शो किया था जो तीन महीने में बंद करना पड़ा था'।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kiku Sharda reacts on failure of Sunil Grover and Ali Asgar post exit from The Kapil Sharma Show
Kiku Sharda - फोटो : Instagram

कीकू ने आगे कहा कि, 'अगर एक्टर शो पर वापस नहीं आ रहे हैं तो वो कुछ नया काम करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं। शो बनाने के लिए कई चीजें चाहिए। अगर दूसरे एक्टर्स के शो नहीं चल रहे तो ये उनकी गलती नही है। मुझे नहीं लगता है कि सिर्फ इस वजह से लोगों को नाम लेकर नीचा दिखाया जाए, क्योंकि उनके शो नहीं चले'।

Kiku Sharda reacts on failure of Sunil Grover and Ali Asgar post exit from The Kapil Sharma Show
Kiku Sharda - फोटो : Social Media

गौरतलब है कि कीकू शारदा ने टीवी जगत में बहुत से कॉमेडी रोल किए हैं जो काफी मशहूर भी हुए। उन्हें सीरीयल एफआईआर में गुलगुले के किरदार में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा वो हातिम में होबो के किरदार में नजर आए थे। कीकू को 2014-16 के बीच 'हर मुश्किल का हल अकबर-बीरबल' में लीड रोल निभाते देखा गया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। इसके दूसरे सीजन में 'अकबर का बल बीरबल' में अली असगर को लीड रोल में देखा गया, लेकिन शो बंद हो गया।

विज्ञापन
Kiku Sharda reacts on failure of Sunil Grover and Ali Asgar post exit from The Kapil Sharma Show
अली असगर - फोटो : सोशल मीडिया

अली के इस शो के फ्लॉप हो जाने पर कीकू ने कहा कि किसी भी शो का दूसरा सीजन चला पाना आसान नहीं है। दूसरी ओर दूसरा सीजन बहुत ही अलग था। उसका फॉर्मेंट पहले जैसा नहीं था। मैं कैसे कोई कमेंट कर सकता हूं। जब से मैं कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहा हूं तबसे मैंने कोई डेली शो नहीं किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed