{"_id":"6013df378ebc3e319451cef9","slug":"kiku-sharda-reacts-on-failure-of-sunil-grover-and-ali-asgar-post-exit-from-the-kapil-sharma-show","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कपिल शर्मा से अलग होकर नहीं चले सुनील ग्रोवर और अली असगर के शोज, अब कीकू शारदा ने कही ये बात","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
कपिल शर्मा से अलग होकर नहीं चले सुनील ग्रोवर और अली असगर के शोज, अब कीकू शारदा ने कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Fri, 29 Jan 2021 04:58 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
Sunil, Kiku and Ali Asgar
- फोटो : social media
Link Copied
टीवी के हिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को बंद किए जाने की खबर जबसे सामने आई है फैंस को बहुत दुख पहुंचा है। इस शो ने दर्शकों को खूब हंसाया है और उनका भरपूर मनोरंजन किया है। ये शो 2016 में शुरू हुआ था तबसे लेकर अब तक शो के बहुत से कलाकार इससे अलविदा ले चुके हैं। पुरानी टीम में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा शामिल थे, लेकिन कपिल से हुए विवाद के बाद इन लोगों ने शो छोड़ दिया। इसके बाद इन स्टार्स ने दूसरे शोज में काम किया जो कि फ्लॉप रहा। अब हाल ही में शो में बच्चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा ने अपने पुराने साथियों को लेकर बात कही है।
Trending Videos
2 of 6
kiku sharda
बता दें कि कीकू शारदा शुरू से ही 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा रहे और कपिल-सुनील की लड़ाई के बाद भी उन्होंने कपिल का शो नहीं छोड़ा। वहीं अपने पुराने साथियों के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कीकू ने कहा कि, 'मैं किसी पर उंगली उठाकर ये नहीं बताउंगा कि उनके शो क्यों नहीं चले। अगर कोई एक्टर कपिल के शो का हिस्सा नहीं है या उसने किसी वजह से शो को छोड़ दिया है तो वो कुछ करेगा। वो घर पर खाली तो नहीं बैठ सकता। यहां तक कि मैंने भी एक शो किया था जो तीन महीने में बंद करना पड़ा था'।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Kiku Sharda
- फोटो : Instagram
कीकू ने आगे कहा कि, 'अगर एक्टर शो पर वापस नहीं आ रहे हैं तो वो कुछ नया काम करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं। शो बनाने के लिए कई चीजें चाहिए। अगर दूसरे एक्टर्स के शो नहीं चल रहे तो ये उनकी गलती नही है। मुझे नहीं लगता है कि सिर्फ इस वजह से लोगों को नाम लेकर नीचा दिखाया जाए, क्योंकि उनके शो नहीं चले'।
4 of 6
Kiku Sharda
- फोटो : Social Media
गौरतलब है कि कीकू शारदा ने टीवी जगत में बहुत से कॉमेडी रोल किए हैं जो काफी मशहूर भी हुए। उन्हें सीरीयल एफआईआर में गुलगुले के किरदार में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा वो हातिम में होबो के किरदार में नजर आए थे। कीकू को 2014-16 के बीच 'हर मुश्किल का हल अकबर-बीरबल' में लीड रोल निभाते देखा गया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। इसके दूसरे सीजन में 'अकबर का बल बीरबल' में अली असगर को लीड रोल में देखा गया, लेकिन शो बंद हो गया।
विज्ञापन
5 of 6
अली असगर
- फोटो : सोशल मीडिया
अली के इस शो के फ्लॉप हो जाने पर कीकू ने कहा कि किसी भी शो का दूसरा सीजन चला पाना आसान नहीं है। दूसरी ओर दूसरा सीजन बहुत ही अलग था। उसका फॉर्मेंट पहले जैसा नहीं था। मैं कैसे कोई कमेंट कर सकता हूं। जब से मैं कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहा हूं तबसे मैंने कोई डेली शो नहीं किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।