{"_id":"5f56319a8ebc3e37be0b9719","slug":"nattu-kaka-of-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-ghanashyam-nayak-hospitalised-for-surgery","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का ये मशहूर कलाकार अस्पताल में भर्ती, इस वजह से करानी पड़ी गले की सर्जरी","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का ये मशहूर कलाकार अस्पताल में भर्ती, इस वजह से करानी पड़ी गले की सर्जरी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 07 Sep 2020 06:41 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
- फोटो : File Photo
Link Copied
टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक को एक बार फिर से इस शो में देखने वालों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, घनश्याम के गले में एक गांठ पाई गई है जिसकी सर्जरी सोमवार को की गई। इस गांठ का पता घनश्याम को कुछ समय पहले ही चला था जिसके बाद उन्होंने सीधे डॉक्टर से संपर्क किया और डॉक्टर ने इसकी सर्जरी करवाने की सलाह दी।
Trending Videos
2 of 5
नट्टू काका
- फोटो : File Photo
मार्च में हुए विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान इस टीवी धारावाहिक की शूटिंग भी बाकियों की तरह बंद हो गई थी। जब लॉकडाउन खत्म होने के बाद शूटिंग शुरू भी की गई तब नए दिशा निर्देशों के अनुसार 65 साल से ऊपर के कर्मचारियों और कलाकारों का शूटिंग में भाग लेना वर्जित था। उस दौरान घनश्याम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक बार को कोरोना वायरस से बच भी जाएंगे लेकिन अगर उन्हें अभिनय से दूर रखा गया तो वह पक्का मर जाएंगे। उन्होंने इच्छा जताते हुए कहा था कि वह अपने चेहरे पर मेकअप लगाकर दुनिया को अलविदा कहना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
नट्टू काका
- फोटो : File Photo
जब अदालत की तरफ से 65 साल से ज्यादा उम्र के कलाकारों और कर्मचारियों को शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी गई तब घनश्याम भी शूटिंग शुरू करने वाले थे। लेकिन, अब उन्हें गले की सर्जरी होने की वजह से कुछ और समय के लिए सेट से दूर रहना पड़ेगा।
4 of 5
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
- फोटो : File Photo
घनश्याम के इस कठिन समय में उनके इस शो के निर्माता उनकी पूरी तरह सहायता कर रहे हैं। साथ ही उनके सह कलाकारों ने भी घनश्याम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
विज्ञापन
5 of 5
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- फोटो : File Photo
घनश्याम को टीवी के इस लोकप्रिय धारावाहिक का हिस्सा बने वह 10 साल बीत चुके हैं। तभी से लोग उन्हें नट्टू काका के नाम से जानते हैं। इस शो के अलावा घनश्याम खाकी, शिकारी, तेरे नाम, घातक, चाइना गेट, बरसात, आंदोलन, क्रांतिवीर, तिरंगा जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।