सब्सक्राइब करें

Janmashtami 2021: 'रंजू की बेटियां' के सेट पर कान्हा जन्मोत्सव की धूम, देसी परिधानों में दमके कलाकार

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 27 Aug 2021 01:40 PM IST
विज्ञापन
Ranju Ki Betiyaan team celebrated Krishna Janmashtami 2021 on set looks perfect in traditional clothes
रंजू की बेटियां के सेट पर जन्माष्टमी का जश्न - फोटो : अमर उजाला मुंबई

दंगल टीवी के लोकप्रिय शो 'रंजू की बेटियां' के सेट पर अयूब खान, दीपशिखा नागपाल, रूपल त्यागी, करण खंडेलवाल, जीवांश चड्ढा और रीना कपूर जन्माष्टमी उत्सव मनाते दिखे। मुंबई से सटे नायगांव स्थित रामदेव स्टूडियो में इस शो की शूटिंग चल रही है, जहां जन्माष्टमी का स्पेशल सीक्वेंस फ़िल्माया गया। श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाने वाला महापर्व जन्माष्टमी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल के लिए भी काफी अहमियत रखता है। दीपशिखा कहती हैं,  ‘दंगल टीवी के साथ यह मेरा फर्स्ट शो है जो इतना पॉपुलर हुआ है। शो का कॉन्सेप्ट अलग है और बेहतरीन कहानी को पेश किया जा रहा है इसलिए दर्शक इस शो और मेरे कैरेक्टर को बहुत प्यार दे रहे हैं। मैं जो किरदार इसमें निभा रही हूं, वह दूसरे किरदारों की तुलना में बहुत डिफरेंट है। मेरे रोल ललिता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस कैरेक्टर में मुझे काफी एक्सप्लोर करने का अवसर भी मिल रहा है. इस शो में गुड्डू मिश्रा (अय्यूब खान) को मैं बहुत चैलेंज देती हूं।’

loader
Trending Videos
Ranju Ki Betiyaan team celebrated Krishna Janmashtami 2021 on set looks perfect in traditional clothes
रंजू की बेटियां के सेट पर अयूब खान और दीपशिखा नागपाल - फोटो : अमर उजाला मुंबई

दीपशिखा शानदार ड्रेस में बेहद क्यूट और खूबसूरत नजर आ रही थीं। वह बताती हैं, ‘मेरा जन्मदिन 20 अगस्त को आता है, जब मैं पैदा हुई थी, उसी दिन जन्माष्टमी भी थी। मुझे लगता है कि कृष्ण भगवान से कुछ कनेक्शन है मेरा, मैं भी खूब मस्ती करती रहती हूं, खुश रहती हूं। जन्माष्टमी खुशियों और डांस का त्योहार है। कोरोना पर लॉकडाउन की वजह से लाइफ काफी स्लो हो गई थी लेकिन अब फेस्टिवल सीजन वापस आ गया है। राखी हो गई, फिर जन्माष्टमी है, मैं सभी लोगों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। आप खुश रहें सुरक्षित रहें। हम अपने शो रंजू की बेटियां के सेट पर जन्माष्टमी मना रहे हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन
Ranju Ki Betiyaan team celebrated Krishna Janmashtami 2021 on set looks perfect in traditional clothes
रंजू की बेटियां के सेट पर जन्माष्टमी का जश्न - फोटो : अमर उजाला मुंबई

शूटिंग के दौरान देखने को मिला कि रंजू और उनकी बेटियां राधा कृष्ण बनकर डांस कर रही हैं लेकिन ललिता राधा बनकर फंक्शन में बिना वजह के नहीं गई है, वो कुछ कांड करने वाली है जिसका खुलासा अभी नही करूँगी। गुड्डू मिश्रा की नजर ललिता पर है इसलिए नहीं कि मोहब्बत है बल्कि इसलिए कि यह बिना किसी वजह के नहीं आएगी। दीपिशिखा के मुताबिक, मुझे बहुत अच्छा लगा जन्माष्टमी का यह सीक्वेंस शूट करके। दंगल टीवी मेरे लिए बहुत लकी रहा है। मैंने पहली बार दंगल के साथ इस शो में काम किया और मेरा किरदार ललिता घर घर में चर्चित हो गया है।

Ranju Ki Betiyaan team celebrated Krishna Janmashtami 2021 on set looks perfect in traditional clothes
रंजू की बेटियां के सेट पर जन्माष्टमी का जश्न - फोटो : अमर उजाला मुंबई

धारावाहिक 'रंजू की बेटियां' में बुलबुल मिश्रा का रोल कर रही रूपल त्यागी कहती हैं, ‘मुझे लहंगे चोली में देखकर दर्शक हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस सीरियल में मैं ऐसे कपड़े नहीं पहनती। घर के लोग मुझे लड़का मानते हैं। लेकिन हम जन्माष्टमी का जश्न मना रहे हैं। घर मे पूजा हो रही है इसलिए बुलबुल का सजना संवरना तो बनता है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अयूब खान, दीपशिखा नागपाल जैसे इतने सीनियर एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। हम अपने घर पर जन्माष्टमी को खूब धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं।’

विज्ञापन
Ranju Ki Betiyaan team celebrated Krishna Janmashtami 2021 on set looks perfect in traditional clothes
रंजू की बेटियां के सेट पर अयूब खान - फोटो : अमर उजाला मुंबई

वहीं इस मौके पर अयूब खान कहते हैं, ''मैं इंडस्ट्री से 35 सालों से जुड़ा हुआ हूं। इस सीरियल की कहानी सुनते ही मैंने इस में अदाकारी करने का इरादा कर लिया था। शो 'रंजू की बेटियां' में मुझे अपना किरदार काफी डिफरेंट लगा। शो की स्टोरी बड़ी दिल को छू लेने वाली है। जन्माष्टमी का यह सीक्वेंस बहुत ही अच्छे ढंग से फ़िल्माया गया है।”

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed