{"_id":"619dd3ae87ea317d454f0eff","slug":"shooting-report-baby-shower-ceremony-of-bundi-in-dangal-tv-show-nath-zevar-ya-zanjeer","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shooting Report: धारावाहिक ‘नथ: जेवर या जंजीर’ में हुई बूंदी की गोद भराई, अब होने जा रहा ये नया ड्रामा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Shooting Report: धारावाहिक ‘नथ: जेवर या जंजीर’ में हुई बूंदी की गोद भराई, अब होने जा रहा ये नया ड्रामा
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Wed, 24 Nov 2021 11:34 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
नथ: जेवर या जंजीर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Link Copied
दंगल टीवी के धारावाहिक ‘नथ: जेवर या जंजीर’ में बूंदी की गोद भराई की रस्म के दौरान भी एक बड़ा ड्रामा होने वाला है। यह शो टर्न और ट्विस्ट से भरपूर है, इसलिए इसमें हर सीक्वेंस में एक नया ड्रामा क्रिएट होता है। मुंबई में इस महत्वपूर्ण दृश्य की शूटिंग के लिए भव्य सेट बनाया गया है जहां गोद भराई की रस्म का सीन फ़िल्माया गया। शूटिंग के दौरान महुआ का रोल कर रही चाहत पाण्डेय ने कहा कि हमारे घर मे एक प्यारा सा बच्चा जल्द आने वाला है। देखते हैं कि आगे कहानी में क्या होने वाला है। बड़ा प्यारा सा ट्विस्ट है, शूट करते हुए हमें मजा आ रहा है। शम्भू के साथ महुआ के कुछ रोमांटिक सीन भी हैं। दोनों का डांस भी होने वाला है। गोद भराई की रस्म के दौरान पद्मा जी कुछ ऐसा ब्लास्ट करती हैं कि बड़ा ड्रामा क्रिएट हो जाता है, जो दर्शकों के लिए एकदम चौंकाने वाला सीक्वेंस होगा। अच्छे खासे माहौल को कैसे बिगाड़ा जाता है, कोई उनसे सीखे।
Trending Videos
2 of 5
नथ: जेवर या जंजीर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
लोकेशन पर इसी बीच महुआ और शम्भू का डांस परफॉर्मेंस भी शूट किया गया। महुआ और शम्भू की जोड़ी को देख लोगों ने खूब तालियां भी बजाईं। देखने को मिला कि बूंदी साजिशन महुआ को घर से निकालने की चाल चलती हैं मगर उसकी चाल उल्टी पड़ जाती है। महुआ उसके इरादे कामयाब नहीं होने दे रही है। अभी फैमिली भी महुआ के सपोर्ट में है, सब महुआ से प्यार करने लगे हैं। चाहत के मुताबिक, अब शम्भू के साथ मेरे रोमांटिक सीक्वेंस आ रहे हैं, काफी अच्छा लग रहा है। लोगों के काफी प्यारे प्यारे कमेंट्स आते रहते हैं, उससे हमें हिम्मत मिलती रहती है। गोद भराई की रस्म के लिए मैंने काफी प्यारा गुलाबी रंग का लंहगा पहना है, खूबसूरत ज्वेलरी है, हम इस सीक्वेंस को शूट करके खूब एन्जॉय कर रहे हैं। मुझे खूबसूरत नजर आने में मेरे डिजाइनर्स का काफी योगदान होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
नथ: जेवर या जंजीर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
शूटिंग के दौरान ही बूंदी का रोल कर रही वैभवी कपूर ने बताया कि गोद भराई की इस रस्म में सुख और दुख दोनों तरह के इमोशंस हैं। क्योंकि राधे अब हमारे बीच नहीं हैं। इस सीक्वेंस में भी ट्विस्ट और ड्रामा आने वाला है। पद्मा जी ट्राई करेंगी कि बूंदी का बेबी इस घर का वारिस कहलाए, न कि शम्भू कहलाए। गोद भराई के इस सीक्वेंस में जो मेरा कॉस्ट्यूम है, वह बेहद खूबसूरत है, मुझे भी यह काफी पसन्द है।
4 of 5
नथ: जेवर या जंजीर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
वैभवी ने आगे बताया कि पद्मा जी (अंजना सिंह) के साथ मेरी अच्छी दोस्ती और बॉन्डिंग हो गई है। वह मस्तीखोर भी हैं, और बेहद सपोर्टिंग नेचर की भी हैं। अम्मा जी (प्रतिमा कनन) से हमें सीखने को काफी मिलता है क्योंकि वह बहुत सीनियर एक्टर हैं।
विज्ञापन
5 of 5
नथ: जेवर या जंजीर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दंगल टीवी के शो नथ में प्रतिमा कनन दुर्गा के रोल में हैं जबकि रवि गोसाई अवतार की भूमिका में। पियोमरी मेहता बनी हैं गौरी तो अर्जित तनेजा शंभु हैं। अनुराग शर्मा रमेश की भूमिका में और अंजना सिंह पद्मा के रोल में हैं। अंचल टंकवाल राधे के रोल में, राधिका छाबड़ा रीना और चाहत पाण्डेय महुआ बनी हैं। वैभवी कपूर बूंदी के रोल में तो रिया भट्टाचार्जी कजरी के क़िरदार में हैं। ममता सोलंकी बुआ के किरदार में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।