सब्सक्राइब करें

Shooting Report: मुंबई में दिखी छठ पूजा की छटा, गुड्डू मिश्रा ने इसलिए लिया दंडवत प्रणाम का संकल्प

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Wed, 27 Oct 2021 06:32 PM IST
विज्ञापन
Shooting Report: Guddu Mishra took a vow to bow before Chhath Puja in Mumbai
रीना कपूर और रुपल त्यागी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

दंगल टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ जल्द ही एक नया मोड़ लेने वाला है। करवा चौथ के व्रत के 12 वें दिन दिवाली होती है और उसके छह दिन बाद छठ पूजा। छठ पूजा की छटा इस बार इस धारावाहिक के मुंबई में बने सेट पर देखने को मिली और यूं लगा कि ये सब कुछ फिल्मनगरी में नहीं बल्कि यूपी बिहार के किसी गांव के घाट पर हो रहा है। इस छठ पूजा के सीक्वेंस के दौरान सीरियल ‘रंजू की बेटियां’ के सेट पर जो कुछ देखने को मिला, वह बहुत ही चौंकाने वाला रहा। शो के इस एपीसोड का असली मजा तो इसे देखने पर ही आएगा लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान सीरियल के कलाकारों ने इस बारे में तमाम दिलचस्प बातें बताई। इन सबमें सबसे रोचक है गुड्डू मिश्रा का छठ पूजा का दंडवत प्रणाम संकल्प जिसमें छठ पूजा के लिए पूरे रास्ते दंडवत प्रणाम करते हुए आगे बढ़ना होता है।

loader

 

Trending Videos
Shooting Report: Guddu Mishra took a vow to bow before Chhath Puja in Mumbai
रीना कपूर और रुपल त्यागी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ में रंजू का रोल कर रही रीना कपूर ने बताया कि छठ पूजा का ये सीक्वेंस शूट करना अलौकिक अनुभव है। कपड़े, सिंदूर, औरतों का साथ मिलकर छठ गीत गाना यह सब एक अलग अनुभूति है। ‘रंजू की बेटियां’ के इस सीन में भी ड्रामा तो होना ही है। मामला कुछ यूं है कि 20 वर्षों में पहली बार गुड्डू मिश्रा ने रंजू मिश्रा को पत्नी के रूप में स्वीकार किया है। रंजू इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है क्योंकि 20 वर्षों में बहुत कुछ हो चुका होता है, उसे किसी बात पर विश्वास नही है। उसे यह भी शक है कि कहीं गुड्डू फिर ललिता के पास न चले जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shooting Report: Guddu Mishra took a vow to bow before Chhath Puja in Mumbai
अयूब खान और रुपल त्यागी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

कहानी के मुताबिक रंजू मानसिक रूप से अपने आप को इस बात के लिए तैयार कर लेती है कि उसे जिंदगी भर अकेले ही रहना है। लेकिन उसे अच्छा भी लग रहा है कि इतने वर्षों बाद उसे पहली बार पत्नी का दर्जा मिल रहा हैं। रंजू के अंदर एक डर भी है कि यह सच है या कुछ और है। वहीं गुड्डू मिश्रा के अंदर भी पश्चाताप की भावना है कि बीस साल तक उन्होंने अपनी पत्नी को वह स्थान नहीं दिया जिसकी वह हकदार थी। इसलिए वह इस छठ पूजा में यह संकल्प लेते हैं कि वह दंडवत प्रणाम करते करते घाट तक जाएंगे। अम्मां जी खुश है कि उनके बेटे बहू का वैवाहिक जीवन अब पटरी पर आ जाएगा। लेकिन, ललिता को यह बात हजम नही हो रही है।

Shooting Report: Guddu Mishra took a vow to bow before Chhath Puja in Mumbai
अयूब खान और रीना कपूर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

शूटिंग के दौरान बुलबुल का रोल कर रही रूपल त्यागी के मुताबिक, ‘ये सीन ‘रंजू की बेटियां’ का बेहद हम सीन है। यह धारावाहिक देखने वालों को अब तक यह तो पता चल ही गया है कि सीरियल का चाहे कितना भी खुशी वाला पल रहे ललिता कुछ न कुछ तो करती है जिससे ‘रंजू की बेटियां’ में ड्रामा बन जाता है। छठ पूजा महिलाओं के लिए बहुत ही अहम फेस्टिवल होता है। जिसे हम सब ग्रैंड लेवल पर मना रहे हैं। उसके बीच में ड्रामा न हो, ऐसा कैसे हो सकता है, हाई लेवल का ड्रामा होने वाला है।’

विज्ञापन
Shooting Report: Guddu Mishra took a vow to bow before Chhath Puja in Mumbai
रीना कपूर और रुपल त्यागी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

शूटिंग के दौरान इस बात की भी झलक मिली कि धारावाहिक की कहानी में गुड्डू मिश्रा और उनकी बेटियों के बीच रिश्ते ठीक होने वाले हैं। रंजू की बेटियां यह देखकर हैरान हैं कि उनके पापा इस तरह प्रायश्चित कर रहे हैं और दंडवत प्रणाम कर रहे हैं। इस दृश्य के बारे में अभिनेता अयूब खान बताते हैं, ‘गुड्डू मिश्रा ने अपनी आगे की जिंदगी बेहतर करने के लिए छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रत दंडवत प्रणाम रखने का निर्णय लिया है। यह बहुत ही मुश्किल होता है। इसमें लोग घर से घाट तक दंडवत प्रणाम करते पहुंचते हैं।’ 

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed