टेलीविजन की जानी मानी हस्ती और अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रही श्वेता साल्वे से जुड़ी एक अच्छी खबर है।
श्वेता और उनके पति हरमित सेठी के घर खुशियों की बहार आई है। मंगलवार 10 अगस्त को बेटी का जन्म हुआ है। पहले भी सोशल मीडिया पर बेबी बम्प के साथ कई बार श्वेता ने तस्वीरें शेयर की।
काफी समय से उनकी प्रेगनेंसी को लेकर बातें हो रही थी और अब अच्छी खबर सामने आई है।
बेटी के जन्म की खबर उनके दोस्त निखिल चिन्प्पा ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी और कहा है कि फोन करके बधाई दें।
श्वेता ने कई सारे सीरियलों में काम किया है। लेफ्ट राइट लेफ्ट, झलक दिखला जा जैसे कई सारे सीरियल और रियलटी शो में आई हैं श्वेता।