{"_id":"617fec5a3a90a4186c566368","slug":"tere-bina-jiya-jaye-na-press-conference-anjali-tatrari-and-avinesh-rekhi-come-together-for-a-show","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tere Bina Jiya Jaye Na: पिथौरागढ़ की अंजलि को मिला परीकथा सरीखा ये शो, अविनाश रेखी भी शाही अंदाज में","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Tere Bina Jiya Jaye Na: पिथौरागढ़ की अंजलि को मिला परीकथा सरीखा ये शो, अविनाश रेखी भी शाही अंदाज में
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Mon, 01 Nov 2021 07:02 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
तेरे बिन जिया जाए ना कि प्रेस कांफ्रेंस पर अंजलि तत्रारी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
छोटे परदे की हैपनिंग स्टार बन चुकीं पिथौरागढ़ की अंजलि तत्रारी ने अपने करियर की एक और लंबी छलांग लगाई है। जी टीवी पर 9 नवंबर से शुरू होने जा रहे शो ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ में वह लीड किरदार करने जा रही हैं। इस शो में उनका सामना टेलीविजन जगत की स्टार कलाकार रक्षंदा खान से होना है। मुंबई में धारावाहिक के सेट पर हुई शो की लॉन्चिंग से पता चलता है कि इस कहानी में एक परीकथा वाला रोमांस है। इसमें एक आम सी दिखने वाली लड़की का सबसे सुंदर सपना किस्मत साकार कर देती है। उसका सपना यही रहा है कि उसके सपनों का राजकुमार आकर उसके होश उड़ा दे। शो बनाने वालों का दावा है कि ये कहानी वहां से शुरू होती है जहां आकर बहुत-सी कहानियां खत्म हो जाती हैं। और, इस शो से सिनेयुग फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के मालिक करीम मोरानी के भाई मोहम्मद मोरानी टेलीविजन जगत में मेगा बजट धारावाहिकों का एक नया अध्याय भी लिखने जा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 6
तेरे बिन जिया जाए ना की पूरी टीम प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
धारावाहिक ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ की कहानी एक काल्पनिक रियासत पर आधारित है। एक सीधी-सादी लड़की कृषा चतुर्वेदी इस उम्मीद में अंबिकापुर के एक भव्य महल में आती है कि वह अपने सपनों के राजकुमार प्रिंस देवराज सिंह ठाकुर के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेगी। देवराज अंबिकापुर राजघराने का वारिस है और उसका अपना एक शाही अंदाज है। कृषा की दुनिया से अलग देवराज का परिवार अब भी रजवाड़ों की शान में रहता है और राज परिवार की हर परंपरा का पालन करता है। जया मां अंबिकापुर राजघराने की कुलमाता हैं। बरसों पहले वह महल की केयरटेकर बनकर इस घर में आई थीं लेकिन जल्द ही देवराज के पिता वीरेंद्र सिंह राठौर की बहन की तरह बन गईं। वीरेंद्र सिंह राठौर की असमय मौत के बाद जया मां राठौर मैंशन की प्रभारी बन गईं और तब से ही वह पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
तेरे बिना जिया जाए ना की प्रेस कांफ्रेस पर अविनेश रेखी और अंजलि तत्रारी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
शो में कृषा का रोल निभा रहीं इसकी स्टार अभिनेत्री अंजलि तत्रारी कहती हैं, ‘‘हर लड़की एक खुशहाल जिंदगी चाहती है और कृषा भी उनसे अलग नहीं है। वह एक सीधी-सादी और सकारात्मक सोच वाली लड़की है जिसने हमेशा एक ऐसे राजकुमार का सपना देखा जो उसे मदहोश कर दे। हालांकि उसे नहीं पता कि कायनात उसका ये सपना सच कर देगी।” इस रोल को चुनने की वजह पूछे जाने पर अंजलि का कहना है, “मैं ऐसे ही एक मौके की तलाश में थी जिसमें मुझे एक अलग जॉनर का किरदार निभाने का मौका मिले और फिर मुझे ये रोल मिल गया। एक बढ़िया प्रोडक्शन वाले शो में अविनेश रेखी जैसे कमाल के एक्टर के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए रियल लाइफ में भी सपना सच होने जैसा ही है।”
4 of 6
तेरे बिना जिया जाए ना कि प्रेस कांफ्रेंस पर अविनेश रेखी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
धारावाहिक ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ में देवराज का रोल निभाने को लेकर अपना अविनेश रेखी भी काफी उत्साहित दिखे। वह कहते हैं, ‘‘जब से मैंने इसकी शुरुआती कहानी सुनी और मेरे किरदार के लिए लुक टेस्ट किए गए तभी से मैं टेलीविजन पर पहली बार एक राजकुमार का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह किरदार मेरे पिछले रोल्स से बिल्कुल अलग है। देवराज के उलझे हुए व्यक्तित्व में भी जबर्दस्त आकर्षण है और उसकी यही खूबी लोगों को बहुत अच्छी लगती है। हमने उदयपुर और मुंबई में इसकी शूटिंग की बढ़िया शुरुआत की है।”
विज्ञापन
5 of 6
तेरे बिना जिया जाए ना कि प्रेस कांफ्रेंस पर रक्षंदा खान
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
धारावाहिक में जया मां का किरदार निभा रहीं रक्षंदा खान कहती हैं, ‘‘जया मां बड़ा सधा हुआ किरदार है जिनका बड़ा शाही व्यक्तित्व है और जो राजघराने की परंपराओं को कायम रखती हैं। उनमें बिजनेस के भी जबरदस्त गुण हैं। ये पहली बार है जब मैं इस तरह का शाही किरदार निभा रही हूं और मुझे उम्मीद है कि सभी इस शाही किरदार को पसंद करेंगे। इस किरदार में कई परतें हैं और इन्हें प्रस्तुत करना काफी चैलेंजिंग होगा। मेरा मानना है कि ये किरदार मुझे एक कलाकार के रूप में संवारेगा।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।