सब्सक्राइब करें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: कैंसर से जूझ रहे 'नट्टू काका' की ये है आखिरी ख्वाहिश, सुनकर फैंस भी हुए भावुक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Thu, 24 Jun 2021 03:23 PM IST
विज्ञापन
TMKOC Ghanshyam Nayak Aka Nattu Kaka Expresses His Last Wish, Suffer from Cancer
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक - फोटो : सोशल मीडिया

छोटे पर्दे के मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अभी भी यह सिलसिला जारी है। शो की लोकप्रियता के पीछे एक बड़ा कारण इसके कलाकार भी हैं। हर एक कलाकार का अपना एक अलग अंदाज है। वहीं फैंस को शो के सभी कलाकारों के बारे में भी दिलचस्पी रहती हैं। कलाकारों के असली नाम से लेकर उनकी फीस तक, दर्शकों को सभी चीजें जानने की उत्सुकता रहती है। वहीं शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, नट्टू काका कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। 77 साल के नट्टू काका का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

loader




ये है नट्टू काका की आखिरी ख्वाहिश
कैंसर के बारे में घनश्याम नायक को अप्रैल महीने में पता चला था, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हो गया था। वहीं शो के फैंस भी चाहते हैं कि सबके चहेते 'नट्टू काका' जल्द ही ठीक होकर शो पर वापसी करें। इसी बीच नट्टू काका ने अपनी आखिरी ख्वाहिश भी बताई है। नट्टू काका ने बताया कि वो आखिरी सांस तक काम करना चाहते हैं।

Trending Videos
TMKOC Ghanshyam Nayak Aka Nattu Kaka Expresses His Last Wish, Suffer from Cancer
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक - फोटो : सोशल मीडिया

दरअसल, इंस्टाग्राम के एक आधिकारिक इंस्टैंट बॉलीवुड नामक अकाउंट ने नट्टू काका की आखिरी ख्वाहिश के बारे में जानकारी साझा की है। पोस्ट के मुताबिक फैंस के चहेते नट्टू काका ने कहा है कि वह मेकअप पहने हुए इस दुनिया को अलविदा कहना पसंद करेंगे। यानी घनश्याम नायक अपनी आखिरी सांस तक काम करते रहना चाहते हैं। यह जानकर शो के फैंस काफी भावुक हो गए और नट्टू काका को जल्द ही स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

विज्ञापन
विज्ञापन
TMKOC Ghanshyam Nayak Aka Nattu Kaka Expresses His Last Wish, Suffer from Cancer
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें पिछले साल सितंबर में घनश्याम नायक के गले की सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके गले से आठ गांठें निकाली गई थीं। सर्जरी के बाद घनश्याम नायक काफी दिनों तक शूटिंग से दूर रहे थे। ट्रीटमेंट के बाद अब उनकी हालत में काफी सुधार है।

TMKOC Ghanshyam Nayak Aka Nattu Kaka Expresses His Last Wish, Suffer from Cancer
'नट्टू काका' और जेठालाल - फोटो : सोशल मीडिया

घनश्याम की काम के प्रति लगन भी काबिल - ए - तारीफ है। 77 साल की उम्र में भी घनश्याम लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। इस मुश्किल दौर में भी गुजरात के दमन में शो की शूटिंग कर रहे थे। घनश्याम आने वाले एपिसोड्स और मुंबई में होने वाली शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं।

विज्ञापन
TMKOC Ghanshyam Nayak Aka Nattu Kaka Expresses His Last Wish, Suffer from Cancer
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें, कुछ समय पहले घनश्याम नायक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो मुंबई में दोबारा शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह भी शूटिंग कर सकें। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र ने राज्य में कुछ समय के लिए शूटिंग को रोक दिया था जिसके बाद कई टीवी शोज ने अपनी शूटिंग लोकेशन अलग-अलग शहरों में शिफ्ट कर ली थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed