टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस ने लंच किया और फिर कोस्टार शीजान खान के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया। तुनिशा की मौत के बाद हर कोई हैरान हो गया था, तो एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, अब तुनिशा की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान बेटी का ओडियो मैसेज सुनाया और शीजान का ड्रग्स टेस्ट कराने की मांग के साथ कई गंभीर आरोप लगाए।
Tunisha Sharma: शीजान के लिए दोस्तों से पैसे उधार लेती थीं तुनिशा, मां ने बेटी का मैसेज सुनाते हुए लगाए आरोप
हाल ही में तुनिशा शर्मा की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वनिता शर्मा ने कहा, 'मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। मेरा एक ही बच्चा था। मैं शीजान को बख्शने वाली नहीं हूं। मैंने अपनी बेटी को खाया है। मैं यहां न्याय पाने के लिए हूं। शीजान और उसका पूरा परिवार इसमें शामिल है। तुनिशा मेरी जिंदगी थी। पिछले 3-4 महीने से वह शीजान के परिवार से करीब आ गई थी। शीजान की मां कह रही हैं कि मैं तुनिशा को पैसे नहीं देती थी। पिछले तीन महीने में मैंने उसे तीन लाख रुपये दिए थे। ये आप देख सकते हैं।'
Twinkle Khanna: करोड़ों की गाड़ी छोड़ बेटी नितारा के साथ ऑटो से सैर करने निकलीं ट्विंकल, वीडियो हुआ वायरल
इसके आगे वनिता शर्मा ने कहा, 'शीजान ड्रग्स लेता था और उसने मेरी बेटी को भी आदत डाल दी थी। मेरी बेटी कभी सिगरेट नहीं पीती थी, लेकिन उसकी वजह से वह स्मोक करने लगी। तुनिशा ने अपने दोस्तों को बताया था कि शीजान ड्रग्स लेता है। मैं चाहती हूं कि शीजान का ड्रग टेस्ट हो और मुझे उसकी सारी रिपोर्ट दी जाएं। ब्रेकअप के बाद भी तुनिशा टूट गई थी। वह कहती थी कि उसे धोखा मिला है। शीजान की मां भी उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में तुनिशा से बात कर उसे परेशान करती थी।'
Naresh-Pavitra: चौथी शादी को तैयार अभिनेता का लिपलॉक वीडियो देख भड़की तीसरी पत्नी, बोलीं- नहीं होने दूंगी ऐसा
इतना ही नहीं वनिता शर्मा ने तुनिशा का एक वॉइस मैसेज भी सुनाया। इसमें तुनिशा को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं। आप मेरे लिए जो भी करती हो, मैं आपको बता नहीं सकती। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मैं जल्दी घर आऊंगी और फिर आपके साथ सोऊंगी।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि शीजान का परिवार कह रहा है कि मैं तुनिशा से जबरदस्ती काम कराती थी। अगर मैंने ऐसा किया होता तो वह 12-12 घंटे तक काम नहीं करती। मैंने तुनिशा के पापा से वादा किया था कि कभी उसे दिक्कत नहीं होने दूंगी। कभी भी मैंने अपनी बच्ची को डांटा नहीं था।
Ajay Devgn: बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार अजय देवगन के भतीजे अमन, एक्शन एडवेंचर फिल्म में आएंगे नजर
तुनिशा की मां ने कहा कि वह शीजान के घरवालों पर काफी खर्चा करने लगी थी। मैंने लद्दाख से वापस आने के बाद उससे कहा था कि अपने शो पर ध्यान दे। तुनिशा की शूटिंग के बाद शीजान की बहन और मां उसे अपने पास बुला लेती थीं। तुनिशा शीजान के घरवालों पर इतना खर्चा करने लगी थी कि उसने अपने दोस्तों से भी उधार मांगना शुरू कर दिया था। तुनिशा ने कहा कि मम्मा थ्री बीएचके चाहिए 20 लाख किराया है, तो मैंने दिया। उसने सनरुफ वाली गाड़ी मांगी तो मैंने दी।
Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान की जमानत याचिका स्थगित, अब 9 जनवरी को होगी अगली सुनवाई