सब्सक्राइब करें

धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ की डबल सेंचुरी, अयूब खान और दीपशिखा ने इस तरह मनाया जश्न

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 10 Oct 2021 12:30 PM IST
विज्ञापन
Tv show Ranju ki betiyaan completed 200 episodes ayub khan and deepshikha celebrated the success with whole team
रंजू की बेटियां - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

दंगल टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ ने 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर धारावाहिक के तमाम कलाकारों ने सेट पर जश्न मनाया और केक काटकर इस अद्भुत उपलब्धि को सेलिब्रेट किया। इस खास अवसर पर शो का एक बेहद इम्पोर्टेन्ट सीन भी शूट किया गया जिसमें रोशनी बंदूक के बल पर शादी करने की साजिश बनाती है। 

loader


रंजू की बेटियां के 200 एपिसोड पूरे

धारावाहिक में गुड्डू मिश्रा का रोल कर रहे अयूब खान कहते हैं कि ‘रंजू की बेटियां’ के 200 एपिसोड्स पूरे होना आज के दौर में बड़ी उपलब्धि है क्योंकि आजकल अधिकतर टीवी शोज़ बहुत जल्दी बंद हो जाते हैं। ऑडिएंस ने इस शो को खूब प्यार दिया है, हर किरदार को सराहा है। गुड्डू मिश्रा और ललिता का रिश्ता एक पहेली जैसा है, कभी प्यार है कभी तकरार है। ललिता शो में मसाला डालती हैं, उनकी वजह से कहानी में दिलचस्प मोड़ आते हैं।

Trending Videos
Tv show Ranju ki betiyaan completed 200 episodes ayub khan and deepshikha celebrated the success with whole team
दीपशिखा नागपाल, आयूब खान - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

उन्होने बताया कि रंजू एक संस्कारी बहू हैं और ये सीक्वेंस कमाल का है। रोशनी की तमन्ना है विशेष को पाना। वह उससे शादी करना चाहती है। विशेष की पत्नी शालू को रोशनी उसकी जिंदगी से बाहर निकाल देना चाहती है। जाहिर सी बात है इससे न गुड्डू खुश है, न रंजू खुश है और न विशेष खुश हैं। लेकिन रोशनी की जिद है कि वह विशेष को हर कीमत पर हासिल करके रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Tv show Ranju ki betiyaan completed 200 episodes ayub khan and deepshikha celebrated the success with whole team
दीपशिखा नागपाल, करण खंडेलवाल - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

इस मौके पर लक्की मिश्रा का रोल कर रहे करण खंडेलवाल ने दावा किया, ‘मेरा एक रिकॉर्ड है कि आज तक मैने जो भी शोज किए हैं सभी ने 300 एपिसोड पूरे किए हैं। इसलिए ‘रंजू की बेटियां’ के 200 एपिसोड पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं और सभी दर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मेरे किरदार लक्की को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रोशनी जो शादी कर रही है यह भी ललिता जी की एक चाल है अब देखना होगा कि यह प्लान कितना कामयाब होता है।’ वहीं रूपल त्यागी ने कहा कि ‘रंजू की बेटियां’ में ड्रामा इस समय बेहद हाई है।

Tv show Ranju ki betiyaan completed 200 episodes ayub khan and deepshikha celebrated the success with whole team
रुपल त्यागी, अनु्ष्का श्रीवास्तव - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

धारावाहिक में रोशनी का किरदार कर रही अनुष्का श्रीवास्तव ने बताया कि रोशनी इस शो के सबसे क्यूट कपल शालू और विशेष के जीवन में गलतफहमियां पैदा कर रही है। अब रोशनी एक साइको रूप में आ गई है कि उसे विशेष से शादी करनी ही है और उसने गन उठा ली है।

विज्ञापन
Tv show Ranju ki betiyaan completed 200 episodes ayub khan and deepshikha celebrated the success with whole team
रंजू की बेटियां - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

शो में दीपशिखा नागपाल, अयूब खान, रीना कपूर, करण खंडेलवाल, जीवांश चड्ढा, मोनिका चौहान, रूपल त्यागी, आरुषि शर्मा, नवीन पंडिता और अनुष्का श्रीवास्तव जैसे कई कलाकार हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed