साल 2025 के आखिरी महीने में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर जो हलचल देखने को मिल रही है, उसमें धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' इस वक्त आगे नजर आ रही है। बड़े बजट की फिल्मों और अलग-अलग जोनर के साथ मुकाबला करते हुए भी यह फिल्म कमाई के मामले में मजबूती से टिकी हुई है। ओपनिंग से लेकर अब तक इसने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे साफ है कि दर्शकों का प्यार इस फिल्म को लगातार आगे बढ़ा रहा है।
Tere Ishk Mein: बॉक्स ऑफिस पर 'तेरे इश्क में' का जलवा कायम, जानें छठे दिन फिल्म का कलेक्शन
Tere Ishk Mein Box Office Collection Report: धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में को रिलीज हुए अब छह दिन हो गए हैं। ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कैसा परफॉर्म किया है, चलिए जानते हैं।
ओपनिंग से लेकर पांचवें दिन तक मजबूत पकड़
रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये का ठोस ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया था। वीकेंड पर फिल्म ने और अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार को 17 करोड़ रुपये और रविवार को 19 करोड़ रुपये जुटाए। माना जा रहा था कि सोमवार को कलेक्शन गिर सकता है, लेकिन फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगभग 8.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया और ‘मंडे टेस्ट’ शानदार तरीके से पास कर लिया। मंगलवार यानी रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म ने अपनी रफ्तार बनाए रखी और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 10.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इसके साथ ही ‘तेरे इश्क में’ का कुल कलेक्शन 71 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने अपने छठे दिन यानी बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 5.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म की कुल कमाई 76.07 करोड़ पहुंच गई है। चलिए एक बार नजर डालते हैं फिल्म के सभी दिनों के कलेक्शन पर।
| दिन | कमाई ( करोड़) |
| पहला | 16 |
| दूसरा | 17 |
| तीसरा | 19 |
| चौथा | 8.75 |
| पांचवा | 10.25 |
| छठा | 5.07 |
| कुल | 76.07 |
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 85 से 95 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म अपने लागत मूल्य की ओर तेजी से बढ़ रही है और यह अनुमान लगाना मुश्किल नहीं कि आने वाले कुछ दिनों में ‘तेरे इश्क में’ 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर सकती है। हालांकि इसका असली इम्तिहान अभी बाकी है, क्योंकि 5 दिसंबर को रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' रिलीज होने वाली है। साथ ही ‘अखंडा 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी, जो ‘तेरे इश्क में’ की कमाई को प्रभावित कर सकती है।
फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, जो अपने मजबूत किरदारों और इमोशनल स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। कहानी शंकर गुरुक्कल (धनुष) की जिंदगी पर आधारित है, जो DUSU का दबंग अध्यक्ष है। उसका आक्रामक स्वभाव कॉलेज में उसकी पहचान बन चुका है। दूसरी तरफ मुक्ति (कृति सेनन) है, जो सामाजिक व्यवहार पर शोध कर रही है और यह साबित करना चाहती है कि हिंसक स्वभाव वाला इंसान भी बदल सकता है। वह शंकर को अपना रिसर्च सब्जेक्ट बनाती है और यहीं से शुरू होता है टकराव, नजदीकियों और इमोशंस का सफर। मो. जीशान अय्यूब और प्रकाश राज जैसे दमदार कलाकारों की मौजूदगी फिल्म को और मजबूत बनाती है।