बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की नई फिल्मों के लिए शनिवार का दिन कुछ खास नहीं रहा। इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में जहां आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ अपने पहले हफ्ते के अंत तक थकती नजर आई, वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। इन दोनों फिल्मों के बीच साउथ की दिग्गज हिट ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब भी मजबूती से टिकी हुई है, जबकि वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रही है।
{"_id":"68fd889d5d3e0ea7d705648d","slug":"thamma-ek-deewane-ki-deewaniyat-kantara-chapter-1-box-office-collection-report-ayushmann-harshvardhan-rane-2025-10-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सुस्त पड़ी 'थामा' को वीकेंड पर थोड़ी राहत, जानें 'एक दीवाने की दीवानियत' और बाकी फिल्मों का भी कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सुस्त पड़ी 'थामा' को वीकेंड पर थोड़ी राहत, जानें 'एक दीवाने की दीवानियत' और बाकी फिल्मों का भी कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 26 Oct 2025 08:04 AM IST
सार
Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' जहां ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही हैं वहीं 'कांतारा चैप्टर 1' का जलवा अब भी बरकरार है। जानें शनिवार को फिल्मों ने कितनी कमाई की।
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : एक्स
थामा
- फोटो : इंस्टाग्राम@ayushmannk
थामा
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने शुरुआती चार दिनों में दर्शकों का ध्यान खींचा जरूर, लेकिन तेजी से इसकी रफ्तार कम होती चली गई। ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत के बाद अब इसका कलेक्शन घटकर शनिवार को 13 करोड़ के आसपास पहुंच गया। कुल मिलाकर फिल्म ने चार दिनों में 78.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो कि एक बड़ी स्टारकास्ट और लगभग 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म के लिए औसत माना जा रहा है। दर्शकों को आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी पसंद आई है, लेकिन समीक्षक मानते हैं कि कहानी में मजबूती की कमी के कारण फिल्म अपनी पकड़ बनाए नहीं रख सकी।
यह खबर भी पढ़ें: वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘छावा’ से आगे निकली ‘कांतारा चैप्टर 1’, भारत में 600 करोड़ पर टिकी निगाहें
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने शुरुआती चार दिनों में दर्शकों का ध्यान खींचा जरूर, लेकिन तेजी से इसकी रफ्तार कम होती चली गई। ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत के बाद अब इसका कलेक्शन घटकर शनिवार को 13 करोड़ के आसपास पहुंच गया। कुल मिलाकर फिल्म ने चार दिनों में 78.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो कि एक बड़ी स्टारकास्ट और लगभग 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म के लिए औसत माना जा रहा है। दर्शकों को आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी पसंद आई है, लेकिन समीक्षक मानते हैं कि कहानी में मजबूती की कमी के कारण फिल्म अपनी पकड़ बनाए नहीं रख सकी।
यह खबर भी पढ़ें: वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘छावा’ से आगे निकली ‘कांतारा चैप्टर 1’, भारत में 600 करोड़ पर टिकी निगाहें
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दीवाने की दीवानियत
- फोटो : इंस्टाग्राम- @harshvardhanrane
एक दीवाने की दीवानियत
‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए जूझती नजर आ रही है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह रोमांटिक थ्रिलर 19 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर इसने 9 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन इसके बाद गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 5.75 करोड़ रुपये के आसपास रहा और कुल मिलाकर अब तक इसका आंकड़ा 34 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई बस ब्रेक-ईवन के करीब है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसके म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी को लेकर हल्की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए जूझती नजर आ रही है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह रोमांटिक थ्रिलर 19 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर इसने 9 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन इसके बाद गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 5.75 करोड़ रुपये के आसपास रहा और कुल मिलाकर अब तक इसका आंकड़ा 34 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई बस ब्रेक-ईवन के करीब है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसके म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी को लेकर हल्की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
'कांतारा चैप्टर 1'
- फोटो : X
कांतारा चैप्टर 1
दूसरी ओर, साउथ सिनेमा की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने फिर से साबित किया कि मजबूत कहानी और लोक-आस्था से जुड़ी प्रस्तुति दर्शकों को लंबे समय तक थिएटर तक खींच सकती है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, फिर भी इसका बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। शनिवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और कुल कमाई 579 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। यह आंकड़ा साफ बताता है कि साउथ इंडस्ट्री अब केवल क्षेत्रीय नहीं रही, बल्कि पूरे देश में सिनेमाई मानक तय कर रही है।
दूसरी ओर, साउथ सिनेमा की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने फिर से साबित किया कि मजबूत कहानी और लोक-आस्था से जुड़ी प्रस्तुति दर्शकों को लंबे समय तक थिएटर तक खींच सकती है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, फिर भी इसका बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। शनिवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और कुल कमाई 579 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। यह आंकड़ा साफ बताता है कि साउथ इंडस्ट्री अब केवल क्षेत्रीय नहीं रही, बल्कि पूरे देश में सिनेमाई मानक तय कर रही है।
विज्ञापन
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'
- फोटो : सोशल मीडिया
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
इस बीच, वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ लगभग अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। शनिवार को इसे सिर्फ 33 लाख रुपये का बिजनेस मिला। कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपये के आसपास है।
इस बीच, वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ लगभग अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। शनिवार को इसे सिर्फ 33 लाख रुपये का बिजनेस मिला। कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपये के आसपास है।