
{"_id":"68bb25166d61008e2f00a65e","slug":"the-conjuring-last-rites-dil-madrasi-and-param-sundari-box-office-collection-2025-09-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office: भारतीय फिल्मों पर भारी पड़ी 'द कॉन्ज्यूरिंग', जानें 'मद्रासी' समेत बाकी फिल्मों का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office: भारतीय फिल्मों पर भारी पड़ी 'द कॉन्ज्यूरिंग', जानें 'मद्रासी' समेत बाकी फिल्मों का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 05 Sep 2025 11:29 PM IST
सार
The Conjuring VS Madrasi: कमाई के मामले में आज हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' और साउथ की फिल्म 'मद्रासी' ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।
विज्ञापन

द कॉन्ज्यूरिंग, दिल मद्रासी
- फोटो : यूट्यूब
आज सिनेमाघरों में कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में रिलीज हुईं। हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है। इसने 'बागी 4' को पीछे छोड़ दिया है। इसी तरह से साउथ की फिल्म 'मद्रासी' ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ी ओपनिंग ली है। आईए जानते हैं इन फिल्मों का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा।

Trending Videos

द कॉन्ज्यूरिंग
- फोटो : यूट्यूब
द कॉन्ज्यूरिंग
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने ओपनिंग डे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले ही दिन फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये से खाता खोला है। आज बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, इसके बावजूद इसे अच्छे दर्शक मिले। फिल्म ने भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसमें 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' 9.25 करोड़, 'सुपरमैन' 7.25 करोड़, 'एफ1' 5.5 करोड़ और 'थंडरबोल्ट्स' 3.85 करोड़ शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें: The Conjuring Last Rites X Review: दर्शकों को कम डरा पा रही ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’, नेटिजंस बोले- समय की बर्बादी
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने ओपनिंग डे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले ही दिन फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये से खाता खोला है। आज बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, इसके बावजूद इसे अच्छे दर्शक मिले। फिल्म ने भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसमें 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' 9.25 करोड़, 'सुपरमैन' 7.25 करोड़, 'एफ1' 5.5 करोड़ और 'थंडरबोल्ट्स' 3.85 करोड़ शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें: The Conjuring Last Rites X Review: दर्शकों को कम डरा पा रही ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’, नेटिजंस बोले- समय की बर्बादी
विज्ञापन
विज्ञापन

द कॉन्ज्यूरिंग
- फोटो : यूट्यूब
'मिशन इंपॉसिबल' का टूटा रिकॉर्ड
ख्याल रहे कि टॉम क्रूज की हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' ने इस साल भारत में 16.5 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी। हालांकि अब 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने इस फिल्म का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ख्याल रहे कि टॉम क्रूज की हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' ने इस साल भारत में 16.5 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी। हालांकि अब 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने इस फिल्म का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दिल मद्रासी
- फोटो : यूट्यूब
दिल मद्रासी
एआर मुर्गदास के निर्देशन में बनी साउथ की फिल्म 'दिल मद्रासी' को दर्शकों ने पहले दिन खूब प्यार दिया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने सराहा था। फिल्म में राजनीतिक बदले की कहानी दिखाई गई है।
एआर मुर्गदास के निर्देशन में बनी साउथ की फिल्म 'दिल मद्रासी' को दर्शकों ने पहले दिन खूब प्यार दिया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने सराहा था। फिल्म में राजनीतिक बदले की कहानी दिखाई गई है।
विज्ञापन

परम सुंदरी
- फोटो : सोशल मीडिया
परम सुंदरी
सिद्धार्थ मलहोत्रा और जान्हवी कपूर की अदाकारी वाली फिल्म का कलेक्शन पहले हफ्ते के बाद घटने लगा है। 29 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये से खाता खोला। इसके बाद वीकएंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की। इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। पहले हफ्ते में फिल्म ने 39.75 करोड़ रुपये कमाए। शुक्रवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 1.85 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह से फिल्म ने अब तक 41.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
सिद्धार्थ मलहोत्रा और जान्हवी कपूर की अदाकारी वाली फिल्म का कलेक्शन पहले हफ्ते के बाद घटने लगा है। 29 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये से खाता खोला। इसके बाद वीकएंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की। इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। पहले हफ्ते में फिल्म ने 39.75 करोड़ रुपये कमाए। शुक्रवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 1.85 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह से फिल्म ने अब तक 41.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।