टॉम क्रूज के एक्शन की दुनिया दीवानी है। भारतीय दर्शकों के बीच भी उनकी फिल्मों का क्रेज रहता है। मिशन इम्पॉसिबल फिल्मों के जरिए उन्होंने दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की है। अपनी अदाकारी और एक्शन के अलावा टॉम अपने लुक की वजह से भी जाने जाते हैं। आज वे 63 वर्ष के हो गए हैं, मगर उनका आकर्षण बरकरार है। हॉलवुड अभिनेता के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी निजी जिंदगी के बारे में...
{"_id":"68643542de4d1953f70f5f50","slug":"tom-cruise-birthday-hollywood-actor-career-movies-personal-and-married-life-love-story-affair-know-details-2025-07-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tom Cruise: तीन शादी, नौ से ज्यादा अफेयर, अब 25 साल छोटी हीरोइन को कर रहे डेट, ऐसी है टॉम क्रूज की निजी जिंदगी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Tom Cruise: तीन शादी, नौ से ज्यादा अफेयर, अब 25 साल छोटी हीरोइन को कर रहे डेट, ऐसी है टॉम क्रूज की निजी जिंदगी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 03 Jul 2025 07:49 AM IST
सार
Tom Cruise Birthday: हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज आज 03 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। मगर, आज बात करते हैं उनकी निजी जिंदगी पर
विज्ञापन

टॉम क्रूज
- फोटो : इंस्टाग्राम @tomcruise

Trending Videos

टॉम क्रूज-मिमी
- फोटो : सोशल मीडिया
मिमि रोजर्स से हुई पहली शादी
टॉम क्रूज की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो वे तीन बार शादी रचा चुके हैं। मगर, ये तीनों शादियां असफल रही हैं। उनकी पहली शादी मिमि रोजर्स से साल 1987 में हुई। मगर, साल 1990 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद टॉम की लाइफ में अभिनेत्री एक्ट्रेस निकोल किडमैन आईं। निकोल और टॉम ने साल 1990 में शादी रचाई। मगर, 2001 में इनकी शादी टूट गई और तलाक हो गया।
टॉम क्रूज की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो वे तीन बार शादी रचा चुके हैं। मगर, ये तीनों शादियां असफल रही हैं। उनकी पहली शादी मिमि रोजर्स से साल 1987 में हुई। मगर, साल 1990 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद टॉम की लाइफ में अभिनेत्री एक्ट्रेस निकोल किडमैन आईं। निकोल और टॉम ने साल 1990 में शादी रचाई। मगर, 2001 में इनकी शादी टूट गई और तलाक हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

टॉम क्रूज की दूसरी पत्नी निकोल किडमैन और तीसरी पत्नी केटी होम्स
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
नहीं टिकी तीसरी शादी भी
निकोल से शादी टूटने के बाद टॉम क्रूज ने तीसरी शादी रचाई। उनकी तीसरी शादी केटी होम्स से हुई। मगर, यह शादी भी नहीं चली। टॉम और केटी ने साल 2006 में शादी रचाई। मगर, 2012 में इनका तलाक हो गया।

निकोल से शादी टूटने के बाद टॉम क्रूज ने तीसरी शादी रचाई। उनकी तीसरी शादी केटी होम्स से हुई। मगर, यह शादी भी नहीं चली। टॉम और केटी ने साल 2006 में शादी रचाई। मगर, 2012 में इनका तलाक हो गया।


टॉम क्रूज-पेरिस ओलंपिक 2024
- फोटो : सोशल मीडिया
शादी के बाद इन हस्तियों से जुड़ा नाम
तीन शादियों के अलावा टॉम क्रूज अपने अफेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। तीन हॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने और टूटने के दौरान टॉम क्रूज का नाम कई एक्ट्रेस, सेलिब्रिटीज से जुड़ा। इस लिस्ट में मेलिसा गिल्बर्ट, हेल्थर लॉकलियर, रेबेका डी मार्ने, चेर, पेनेलोपे क्रूज, नाजनीन बोनियाडी, लोरा प्रीपोन, हेले एटवेल और एल्सिना खैरोवा जैसी नामी हॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं। अलग-अलग कारणों से टॉम क्रूज इन सभी एक्ट्रेसेस से अलग हो गए।

तीन शादियों के अलावा टॉम क्रूज अपने अफेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। तीन हॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने और टूटने के दौरान टॉम क्रूज का नाम कई एक्ट्रेस, सेलिब्रिटीज से जुड़ा। इस लिस्ट में मेलिसा गिल्बर्ट, हेल्थर लॉकलियर, रेबेका डी मार्ने, चेर, पेनेलोपे क्रूज, नाजनीन बोनियाडी, लोरा प्रीपोन, हेले एटवेल और एल्सिना खैरोवा जैसी नामी हॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं। अलग-अलग कारणों से टॉम क्रूज इन सभी एक्ट्रेसेस से अलग हो गए।

विज्ञापन

टॉम क्रूज-एना दी अर्मास
- फोटो : सोशल मीडिया
37 वर्षीय अभिनेत्री को कर रहे डेट
टॉम क्रूज का नाम अमेरिकी सिंगर शकीरा के साथ भी जुड़ चुका है। इन दिनों टॉम क्रूज खुद से करीब 25 साल छोटी अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं। टॉम क्रूज एक्ट्रेस एना दी अर्मास को डेट कर रहे हैं, जिनकी उम्र 37 साल है। बीते दिनों फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ रिलीज हुई तो इसके प्रमोशन के दौरान टॉम अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड एना दी अर्मास की तारीफ करते दिखे। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है।
टॉम क्रूज का नाम अमेरिकी सिंगर शकीरा के साथ भी जुड़ चुका है। इन दिनों टॉम क्रूज खुद से करीब 25 साल छोटी अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं। टॉम क्रूज एक्ट्रेस एना दी अर्मास को डेट कर रहे हैं, जिनकी उम्र 37 साल है। बीते दिनों फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ रिलीज हुई तो इसके प्रमोशन के दौरान टॉम अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड एना दी अर्मास की तारीफ करते दिखे। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है।