{"_id":"677690f670ca2f1dd300d14d","slug":"upasana-singh-revealed-casting-couch-incident-when-south-director-invited-her-in-hotel-room-cried-for-7-days-2025-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Casting Couch: साउथ डायरेक्टर ने होटल में बुलाया, सात दिनों तक कमरे में बंद रहीं उपासना सिंह; जानें पूरा मामला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Casting Couch: साउथ डायरेक्टर ने होटल में बुलाया, सात दिनों तक कमरे में बंद रहीं उपासना सिंह; जानें पूरा मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Thu, 02 Jan 2025 06:56 PM IST
सार
Upasana Singh: अभिनेत्री उपासना सिंह ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के दर्दनाक अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि एक साउथ निर्देशक ने उन्हें होटल के कमरे में बुलाया।
विज्ञापन
उपासना सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम @upasnasinghofficial
अभिनेत्री उपासना सिंह, जो ‘जुड़वा’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए मशहूर हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक चौकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने अपने साथ कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने साझा किया कि किस तरह से एक साउथ के निर्देशक जो उनके पिता की उम्र के थे, उन्होंने उन्हें मुंबई के जुहू में एक होटल में बुलाया। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा?
Trending Videos
उपासना सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम @upasnasinghofficial
सात दिनों तक कमरे में रहीं बंद
अभिनेत्री ने हालिया साक्षात्कार में बताया कि जब उस निर्देशक ने उन्हें होटल में बुलाया तो यह एक मुश्किल स्थिति बन गई। 49 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि घटना के बाद, उन्होंने खुद को सात दिनों तक एक कमरे में बंद कर लिया और कहा कि उन चुनौतीपूर्ण दिनों ने उन्हें एक मजबूत महिला बनने में मदद की।
Game Changer Trailer: आईएएस बनकर भ्रष्टाचार से लड़ते दिखे राम चरण, पिता-पुत्र की कहानी में एक्टर के कई लुक
अभिनेत्री ने हालिया साक्षात्कार में बताया कि जब उस निर्देशक ने उन्हें होटल में बुलाया तो यह एक मुश्किल स्थिति बन गई। 49 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि घटना के बाद, उन्होंने खुद को सात दिनों तक एक कमरे में बंद कर लिया और कहा कि उन चुनौतीपूर्ण दिनों ने उन्हें एक मजबूत महिला बनने में मदद की।
Game Changer Trailer: आईएएस बनकर भ्रष्टाचार से लड़ते दिखे राम चरण, पिता-पुत्र की कहानी में एक्टर के कई लुक
विज्ञापन
विज्ञापन
उपासना सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम @upasnasinghofficial
निर्देशक ने कहा- आप ‘सिटिंग’ मतलब नहीं समझीं
उपासना सिंह ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "एक बड़े साउथ फिल्म निर्देशक ने मुझे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म के लिए साइन किया था। मैं जब भी निर्देशक के कार्यालय जाती थी, तो अपनी मां या बहन को साथ ले जाती थी। एक दिन, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं हमेशा उन्हें अपने साथ क्यों ले जाती हूं। उन्होंने मुझे रात को 11:30 बजे बुलाया और मुझे 'सिटिंग' के लिए एक होटल में आने के लिए कहा। मैंने जोर देकर कहा कि मैं अगले दिन कहानी सुनूंगी क्योंकि मेरे पास वहां पहुंचने के लिए कार नहीं थी। लेकिन फिर उन्होंने पूछा, 'नहीं, तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?" उपासना ने कहा कि निर्देशक से बातचीत के बाद, वह पूरी रात सो नहीं पाई।
Ram Charan: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर एक्शन-रोमांस-थ्रिलर का लगेगा तड़का, राम चरण की इन फिल्मों से टूटेगा रिकॉर्ड
उपासना सिंह ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "एक बड़े साउथ फिल्म निर्देशक ने मुझे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म के लिए साइन किया था। मैं जब भी निर्देशक के कार्यालय जाती थी, तो अपनी मां या बहन को साथ ले जाती थी। एक दिन, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं हमेशा उन्हें अपने साथ क्यों ले जाती हूं। उन्होंने मुझे रात को 11:30 बजे बुलाया और मुझे 'सिटिंग' के लिए एक होटल में आने के लिए कहा। मैंने जोर देकर कहा कि मैं अगले दिन कहानी सुनूंगी क्योंकि मेरे पास वहां पहुंचने के लिए कार नहीं थी। लेकिन फिर उन्होंने पूछा, 'नहीं, तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?" उपासना ने कहा कि निर्देशक से बातचीत के बाद, वह पूरी रात सो नहीं पाई।
Ram Charan: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर एक्शन-रोमांस-थ्रिलर का लगेगा तड़का, राम चरण की इन फिल्मों से टूटेगा रिकॉर्ड
उपासना सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम @upasnasinghofficial
दफ्तर पहुंचकर दी गाली
अभिनेत्री ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि उसके बाद वह निर्देशक के दफ्तर पहुंच गईं और उसे खूब गालियां दी। अभिनेत्री ने कहा, "फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। उनका दफ्तर बांद्रा में था और अगली सुबह मैं वहां गई। उनकी तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग थी। उनके सेक्रेटरी ने मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैं अंदर घुस गई और उन लोगों के सामने पंजाबी में उन्हें लगभग पांच मिनट तक लगातार गालियां देती रही, लेकिन जब मैं उनके दफ्तर से बाहर निकली, तो मुझे याद आया कि मैंने बहुत से लोगों को बताया था कि मैंने अनिल के साथ फिल्म साइन की है। मैं फुटपाथ पर चलते हुए रोना बंद नहीं कर पाई।"
अभिनेत्री ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि उसके बाद वह निर्देशक के दफ्तर पहुंच गईं और उसे खूब गालियां दी। अभिनेत्री ने कहा, "फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। उनका दफ्तर बांद्रा में था और अगली सुबह मैं वहां गई। उनकी तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग थी। उनके सेक्रेटरी ने मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैं अंदर घुस गई और उन लोगों के सामने पंजाबी में उन्हें लगभग पांच मिनट तक लगातार गालियां देती रही, लेकिन जब मैं उनके दफ्तर से बाहर निकली, तो मुझे याद आया कि मैंने बहुत से लोगों को बताया था कि मैंने अनिल के साथ फिल्म साइन की है। मैं फुटपाथ पर चलते हुए रोना बंद नहीं कर पाई।"
विज्ञापन
उपासना सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम @upasnasinghofficial
उपासना सिंह का वर्क फ्रंट
उपासना ने फिल्म और टेलिविजन दोनों में ही काम किया है। उन्होंने सलमान खान हिट बॉलीवुड कॉमेडी जुड़वा, प्रेम की दीवानी हूं और ‘क्रैजी 4’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से धूम मचा दी। टीवी पर भी वह कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से उन्हें खास पहचान मिली। उपासना पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।
उपासना ने फिल्म और टेलिविजन दोनों में ही काम किया है। उन्होंने सलमान खान हिट बॉलीवुड कॉमेडी जुड़वा, प्रेम की दीवानी हूं और ‘क्रैजी 4’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से धूम मचा दी। टीवी पर भी वह कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से उन्हें खास पहचान मिली। उपासना पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।