{"_id":"6766ea892aadddbcbb0672b4","slug":"vanvaas-collection-day-2-nana-patekar-utkarsh-sharma-simrat-kaur-anil-sharma-movie-earning-2024-12-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vanvaas Collection Day 2: दूसरे दिन भी जारी रहा वनवास का संघर्ष, कमाई निकाल पाना भी हो सकता है मुश्किल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Vanvaas Collection Day 2: दूसरे दिन भी जारी रहा वनवास का संघर्ष, कमाई निकाल पाना भी हो सकता है मुश्किल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sat, 21 Dec 2024 09:51 PM IST
सार
Vanvaas Box Office Collection Day 2: ‘वनवास’ के कलेक्शन में दूसरे दिन मामूली उछाल आया है। पहले दिन फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई थी। आइए जानते हैं इसके दूसरे दिन का कलेक्शन।
विज्ञापन
वनवास
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ का आज सिनेमाघरों में दूसरा दिन है। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की। इस फिल्म का निर्देशन ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। नाना पाटेकर के अलावा फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की पहले दिन की कमाई लाखों में सिमटकर रह गई। वहीं, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कुल कितने का कलेक्शन किया है।
Trending Videos
वनवास
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दूसरे दिन का कलेक्शन
20 दिसंबर को ‘वनवास’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया, हालांकि, कमाई के मामले में यह कमजोर पड़ी और अपनी ओपनिंग पारी की शुरुआत फिल्म ने महज 60 लाख का कारोबार किया। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में सुधार आया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 88 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, इन आंकड़ों में अभी बदलाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। इसकी कमाई को देखकर लग रहा है कि फिल्म का बजट का पैसा निकाल पाना भी मुश्किल है।
Vanvaas Movie Review: ‘बदतमीज’ बेटों और बहुओं से दुखी पिता का नया ‘अवतार’, अनिल शर्मा के सिनेमा का नया उत्कर्ष
20 दिसंबर को ‘वनवास’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया, हालांकि, कमाई के मामले में यह कमजोर पड़ी और अपनी ओपनिंग पारी की शुरुआत फिल्म ने महज 60 लाख का कारोबार किया। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में सुधार आया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 88 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, इन आंकड़ों में अभी बदलाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। इसकी कमाई को देखकर लग रहा है कि फिल्म का बजट का पैसा निकाल पाना भी मुश्किल है।
Vanvaas Movie Review: ‘बदतमीज’ बेटों और बहुओं से दुखी पिता का नया ‘अवतार’, अनिल शर्मा के सिनेमा का नया उत्कर्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
वनवास
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म के कलाकार
फिल्म में नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर, परितोष त्रिपाठी, मनीष वाधवा और राजेश शर्मा ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा हैं और निर्माता सुमन शर्मा हैं। अनिल शर्मा , सुनील सिरवैया और अमजद अली ने इसकी कहानी को लिखा है।
Anil Sharma Exclusive: 'वनवास' में नाना की एक्टिंग देखकर चौंक जाएंगे, ‘गदर’ के हैंडपंप वाले सीन का भी खुला राज
फिल्म में नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर, परितोष त्रिपाठी, मनीष वाधवा और राजेश शर्मा ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा हैं और निर्माता सुमन शर्मा हैं। अनिल शर्मा , सुनील सिरवैया और अमजद अली ने इसकी कहानी को लिखा है।
Anil Sharma Exclusive: 'वनवास' में नाना की एक्टिंग देखकर चौंक जाएंगे, ‘गदर’ के हैंडपंप वाले सीन का भी खुला राज
वनवास
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नाना पाटेकर की पिछली फिल्मों का कलेक्शन
अनिल शर्मा की ‘वनवास’ से नाना पाटेकर ने बड़े पर्दे पर अपना वनवास खत्म किया है। अभिनेता के तौर पर नाना पाटेकर को आखिरी बार ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘वेलकम बैक’ में देखा गया था। इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें ‘द वैक्सीन वॉर’ ने छह करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘वेलकम बैक’ ने 96.69 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से कलेक्शन किया था।
अनिल शर्मा की ‘वनवास’ से नाना पाटेकर ने बड़े पर्दे पर अपना वनवास खत्म किया है। अभिनेता के तौर पर नाना पाटेकर को आखिरी बार ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘वेलकम बैक’ में देखा गया था। इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें ‘द वैक्सीन वॉर’ ने छह करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘वेलकम बैक’ ने 96.69 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से कलेक्शन किया था।
विज्ञापन
वनवास
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
उत्कर्ष शर्मा की पिछली फिल्मों का कारोबार
बतौर मुख्य अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ थी। इस फिल्म ने 4.32 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ में भी अहम भूमिका अदा की। इस फिल्म ने 525.45 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी।
बतौर मुख्य अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ थी। इस फिल्म ने 4.32 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ में भी अहम भूमिका अदा की। इस फिल्म ने 525.45 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी।