Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Vikrant Massey to play Villain role in Rajkumar Hirani web series Pritam Pedro trolled over retirement remark
{"_id":"678508886df470af720a23b2","slug":"vikrant-massey-to-play-villain-role-in-rajkumar-hirani-web-series-pritam-pedro-trolled-over-retirement-remark-2025-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vikrant Massey: राजकुमार हिरानी की 'प्रीतम पेड्रो' में विलेन बनेंगे विक्रांत, लोगों ने इस वजह से कर दिया ट्रोल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Vikrant Massey: राजकुमार हिरानी की 'प्रीतम पेड्रो' में विलेन बनेंगे विक्रांत, लोगों ने इस वजह से कर दिया ट्रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Mon, 13 Jan 2025 06:05 PM IST
सार
Vikrant Massey: राजकुमार हिरानी की वेब सीरीज 'प्रीतम पेड्रो' में विक्रांत मैसी खलनायक के किरदार में नजर आने वाले हैं, जैसे ही यह खबर सामने आई तो लोगों ने उन्हें रिटायरमेंट की बात याद दिलाते हुए अभिनेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
1 of 5
विक्रांत मैसी
- फोटो : इंस्टाग्राम@vikrantmassey
Link Copied
विक्रांत मैसी पहले ही कई फिल्मों और टेलीविजन शो में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। 2024 में उन्हें चार बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स- ब्लैकआउट, हिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया, जिसके लिए अभिनेता ने खूब तारीफें बटोरीं। उसके तुरंत बाद अपने कई अन्य आगामी प्रोजेक्ट्स की खबरों के बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेने की घोषणा की। अब, जब उनके खलनायक की भूमिका निभाने की खबरें इंटरनेट पर सामने आईं तो सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेता से उनके रिटायरमेंट के बारे में सवाल कर रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
विक्रांत मैसी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@vikrantmassey
खलनायक बनेंगे विक्रांत
रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रांत मैसी ने राजकुमार हिरानी के डेब्यू वेब सीरीज 'प्रीतम पेड्रो' में हीरो की भूमिका छोड़ दी है। हालांकि, अभिनेता ने एक खलनायक की भूमिका चुनी और शूटिंग शेड्यूल के दौरान उनकी उपलब्धता के कारण ऐसा हुआ। रिपोर्ट में दावा किया गया कि अस्थायी रूप से 'प्रीतम पेड्रो' शीर्षक वाले इस शो में अब राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। वीर, विक्रांत के लिए शुरू में तय की गई भूमिका निभाएंगे, जो एक युवा प्रेमी पुलिस अधिकारी का किरदार है। अरशद वारसी 'पेड्रो' की भूमिका निभाएंगे, जो एक अनुभवी पुलिस अधिकारी है, जो पारंपरिक जांच विधियों पर निर्भर करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अरशद वारसी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अरशद वारसी भी आएंगे नजर
कहा जा रहा है कि यह शो हिरानी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि वह न केवल अपने बेटे को फिल्म उद्योग में लॉन्च कर रहे हैं, बल्कि अपनी क्लासिक मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी के लगभग 19 साल बाद अरशद वारसी के साथ भी सहयोग कर रहे हैं। फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अविनाश अरुण, विज्ञापन फिल्म निर्माता अमित सत्यवीर सिंह के साथ सह-निर्देशक के रूप में डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज की वेब सीरीज में शामिल हो गए हैं। सीरीज को वर्तमान में मुंबई में फिल्माया जा रहा है, जिसका प्रोडक्शन मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
4 of 5
विक्रांत मैसी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@vikrantmassey
यूजर्स ने दागे कई सवाल
यह खबर एक्स पर सामने आने के बाद तुरंत सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर विकरण मैसी के एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही। एक यूजर ने कहा, 'उनके रिटायरमेंट के बारे में क्या?' दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, 'क्या उन्होंने सिनेमा में काम करना नहीं छोड़ दिया है?' एक और कमेंट में लिखा था, 'विक्रांत ब्रेक ले रहा था न एक्टिंग से उसका क्या हुआ।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विक्रांत भाई रिटायर हो गए, फिर भी उन्होंने 10 फिल्में और वेब सीरीज साइन की।' एक और कमेंट में लिखा था, 'विक्रांत मैसी रिटायरमेंट के लिए सबसे ज्यादा शाहिद अफरीदी से मुकाबला करेंगे।'
विज्ञापन
5 of 5
विक्रांत मैसी
- फोटो : इंस्टाग्राम@vikrantmassey
क्या है विक्रांत के रिटायरमेंट का मामला
दरअसल, विक्रांत मैसी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा करते हुए अभिनय से ब्रेक लेने की बात कही थी, जिसे उनके रिटायरमेंट से जोड़कर देखा गया। हालांकि, बात ज्यादा आगे बढ़ने के बाद विक्रांत ने साफ किया था कि वे रिटायरमेंट नहीं, बल्कि लंबा ब्रेक लेने के बारे में बात कर रहे थे। फिर उन्होंने बताया था कि वे अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम भी नहीं बिता पाए हैं। यहां तक कि वे उनके साथ हनीमून पर भी नए गए और अब उनका एक बेटा वरदान भी हो गया है। ऐसे में अब अभिनेता कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।