सब्सक्राइब करें

OTT Bold Actress: हद से ज्यादा बोल्ड हैं ओटीटी की ये अभिनेत्रियां, अकेले में ही देखें इनकी वेब सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Tue, 26 Jul 2022 12:45 AM IST
विज्ञापन
OTT Bold Actress Rajsi Verma Sneha Paul Kavita Radheshyam Anupama Prakash Web Series
स्नेहा पॉल, कविता राधेश्याम - फोटो : सोशल मीडिया

कोरोना महामारी के दौरान जब सिनेमाघर बंद थे तब से ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का एक बड़ा विकल्प बन गया है। कई निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर कुछ दिलचस्प सीरीज, फिल्में और बायोपिक्स रिलीज करके इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाया है। अच्छा कंटेंट हमेशा दर्शकों के दिमाग में रहता है और इसी तरह अभिनेत्रियों के बोल्ड और इंटिमेट सीन भी स्थायी प्रभाव डालते हैं। ऐसे में आज हम आपको ओटीटी की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो अपने बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती हैं। 

Trending Videos
OTT Bold Actress Rajsi Verma Sneha Paul Kavita Radheshyam Anupama Prakash Web Series
राजसी वर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
राजसी वर्मा

राजसी वर्मा की गिनती सुपर बोल्ड एक्ट्रेस में होती है। वह अब तक कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं जिसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारे हदें पर कर दी हैं। एक्ट्रेस को चरमसुख, पलंगतोड़ डबल धमाका जैसे वेब सीरीज के लिए जाना जाता है। रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी वह काफी बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फोटोज चर्चा का विषय बन जाती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
OTT Bold Actress Rajsi Verma Sneha Paul Kavita Radheshyam Anupama Prakash Web Series
स्नेहा पॉल - फोटो : सोशल मीडिया
स्नेहा पॉल

स्नेहा पॉल ओटीटी की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं। कोलकाता की रहने वाली स्नेहा ने अब तक जितनी भी वेब सीरीज में काम किया है उसमें जमकर बोल्ड सीन दिए हैं। चरमसुख चॉल हाउस 2 में उन्होंने कई सारे इंटिमेट सीन दिए हैं। स्नेहा असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं। वह अक्सर फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

OTT Bold Actress Rajsi Verma Sneha Paul Kavita Radheshyam Anupama Prakash Web Series
कविता राधेश्याम - फोटो : सोशल मीडिया
कविता राधेश्याम

बोल्डनेस के मामले में कविता राधेश्याम भी बाकी अभिनेत्रियों से पीछे नहीं हैं। ओटीटी के दर्शक उन्हें कविता भाभी के नाम से जानते हैं। 'कविता भाभी वेब सीरीज में एक्ट्रेस बोल्डनेस की सारी हदें पार कर चुकी हैं। कविता अब तक कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं जिसमे वह अपनी हसीन अदाओं से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं।

विज्ञापन
OTT Bold Actress Rajsi Verma Sneha Paul Kavita Radheshyam Anupama Prakash Web Series
अनुपमा प्रकाश - फोटो : सोशल मीडिया
अनुपमा प्रकाश

इस लिस्ट में अनुपमा प्रकाश का नाम भी शामिल है। वह जितनी सुंदर हैं उतनी ही बोल्ड भी हैं। अक्सर उनकी तस्वीरें इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली अनुपमा फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। उल्लू एप पर उनकी बोल्डनेस से भरपूर कई वेब सीरीज उप्लब्ध है। उनकी वेब सीरीज लवली मसाज पार्लर ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed