Heeramandi: कई साल बाद कमबैक को तैयार मनीषा कोइराला और मुमताज, संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में आएंगी नजर!
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर मुमताज और मनीषा कोइराला की है। तस्वीर में दोनों अभिनेत्रियों के साथ संजय लीला भंसाली भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आते ही लोग कयास लगाने लगे कि ‘हीरामंडी’ में दोनों जल्द ही नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक संजय की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस सीरीज में माधुरी दीक्षित, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा नजर आ सकती हैं।
इस तस्वीर को मनीषा कोइराला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। फोटो में तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। मनीषा ने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘लेजेंड्स की कंपनी में...मुझे ऐसे क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत...बहुत बहुत पसंद है...मेरा चेहरा ये बयां कर रहा है।’ बता दें कि संजय और मनीषा पहले भी फिल्म ‘खामोशी’ में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म सलमान खान लीड रोल में थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के दावों की अगर मानें तो मुमताज संजय की इस वेब सीरीज से 45 साल बाद दोबारा एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक संजय पहले भी उन्हें इस सीरीज के लिए अप्रोच कर चुके थे, लेकिन तब उन्होंने किन्हीं वजहों से इस प्रोजेक्ट पर काम करने से इनकार कर दिया था। अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद गॉसिप गलियारों में एक बार फिर ‘हीरामंडी’ की कास्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।