Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
When Salman Khan Told Shah Rukh Khan Meri Shaadi Ho Chuki Hai where with whom the lucky girl sikandar married!
{"_id":"66bd788239f9bd8b5e06b6bb","slug":"when-salman-khan-told-shah-rukh-khan-meri-shaadi-ho-chuki-hai-where-with-whom-the-lucky-girl-sikandar-married-2024-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: सलमान खान की हो चुकी है शादी? शो के दौरान शाहरुख खान को बताया था सच, जानिए कब-कहां रचाई थी शादी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Salman Khan: सलमान खान की हो चुकी है शादी? शो के दौरान शाहरुख खान को बताया था सच, जानिए कब-कहां रचाई थी शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 15 Aug 2024 09:10 AM IST
सार
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम बैचलर की बात आती है तो जहन में सबसे पहले किसी अभिनेता का नाम आता है तो वह है सिर्फ और सिर्फ सलमान खान। सलमान को अक्सर उनकी शादी के लिए पूछा जाता है कि आखिर वह कब और किस लड़की से शादी करेंगे। यह जानने की चाहत सलमान के हर एक फैन के साथ ही पूरे बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम हस्तियों के दिलों में है कि आखिर सल्लू मियां किस लड़की से शादी रचाएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान की शादी हो चुकी है, जिसका जिक्र उन्होंने खुद एक शो के दौरान शाहरुख खान से किया था।
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम बैचलर की बात आती है तो जहन में सबसे पहले किसी अभिनेता का नाम आता है तो वह है सिर्फ और सिर्फ सलमान खान। सलमान को अक्सर उनकी शादी के लिए पूछा जाता है कि आखिर वह कब और किस लड़की से शादी करेंगे। यह जानने की चाहत सलमान के हर एक फैन के साथ ही पूरे बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम हस्तियों के दिलों में है कि आखिर सल्लू मियां किस लड़की से शादी रचाएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान की शादी हो चुकी है, जिसका जिक्र उन्होंने खुद एक शो के दौरान शाहरुख खान से किया था।
Trending Videos
2 of 6
शाहरुख खान-सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan, iamsrk
बॉलीवुड दबंग खान की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है कि आखिर सलमान शादी कब करेंगे। सलमान खान लंबे समय से अपनी लव लाइफ और शादी की योजनाओं को लेकर चर्चा में रहते आए हैं और जब भी उनकी शादी की बात आती है तो सलमान का हाल-भाव सब बदल जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के मोस्ट डैसिंग बैचलर सलमान खान ने शादी कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक प्रतीक्षित अवार्ड शो के दौरान शाहरुख खान को दी थी?
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
शाहरुख खान-सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan, iamsrk
एक अवॉर्ड शो के दौरान, शो की मेजबानी शाहरुख खान कर रहे थे। हर किसी के मन में उठ रहे सवाल को पूछने से खुद को रोक नहीं पाए थे शाहरुख और आखिरकार उन्होंने जब सलमान से पूछा कि आखिर 'आप शादी कब कर रहे हैं?" तब सलमान ने बिना किसी देरी के कहा, "सीक्रेट यह है कि मेरी शादी हो चुकी है।" वहां पर बैठे सभी दर्शक और फिल्मी हस्तियां जिनमें आलिया भट्ट, जरीन खान, डेजी शाह और रेखा सहित सितारों से भरी भीड़ पूरी तरह से हैरान रह गई। सलमान के इस बयान पर वह चौक गए और मन ही मन सोचने लगे कि आखिर कौन है वो लकी लड़की, जिसे सलमान ने अपना हमसफर बनाया है?
4 of 6
शाहरुख खान-सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan, सोशल मीडिया
सलमान के इस बयान के बाद शाहरुख भी सोच में पड़ गए और तुरंत उन्होंने एक और सवाल सलमान से पूछा "क्या? आपकी शादी हो चुकी है? यानी आप पहले से ही शादीशुदा हैं?" फिर क्या था सलमान ने जवाब देते हुए कहा, "जो लोग मुझे परेशान करते रहते हैं, मेरी शादी के प्लान के बारे में पूछते रहते हैं। मैं यह झूठ बोलते-बोलते तंग आ चुका हूं- 18 नवंबर।"
विज्ञापन
5 of 6
शाहरुख खान-सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan, सोशल मीडिया
सलमान की बातों को समझने की कोशिश करते हुए दर्शकों में जोश भर गया और शाहरुख ने इसे नजर अंदाज नहीं किया उन्होंने आगे सलमान से पूछा, "आपने कहां शादी की?" इस पर सलमान ने पंचलाइन दी, "सपनों में।" पूरा ऑडिटोरियम ठहाकों से गूंज उठा और जोर-जोर से हंसने लगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।