{"_id":"69169300af555051920b8bf3","slug":"yami-gautam-haq-day-7-the-girlfriend-jatadhara-and-thamma-box-office-collection-total-earning-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"7वें दिन में ‘हक’ के कलेक्शन में गिरावट, सोनाक्षी की फिल्म लाखों में सिमटी; बाकी फिल्मों ने की कितनी कमाई","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
7वें दिन में ‘हक’ के कलेक्शन में गिरावट, सोनाक्षी की फिल्म लाखों में सिमटी; बाकी फिल्मों ने की कितनी कमाई
Noida
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 14 Nov 2025 07:55 AM IST
सार
Box Office Collection: फिल्म ‘हक’, ‘गर्लफ्रेंड’ और ‘जटाधरा’ को बॉक्स ऑफिस पर सात दिन पूरे हो चुके हैं। अब तक ये फिल्में कितनी कमाई कर चुकी हैं। इनके अलावा भी कई फिल्में थिएटर में मौजूद हैं, जानिए उनका क्या हाल है?
विज्ञापन
1 of 5
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ और रश्मिका मंदाना ‘द गर्लफ्रेंड’ ही अब तक करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। बाकी फिल्मों की कमाई काफी कम हो चुकी है। पढ़िए बॉक्स रिपोर्ट में किन फिल्मों में कितना कलेक्शन कर लिया है। साथ ही कलेक्शन की दौड़ में कौन आगे चल रहा है।
Trending Videos
2 of 5
फिल्म 'हक'
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
‘हक’ का 7वें दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने 7वें दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 14 करोड़ रुपये है। फिल्म ने अब तक अपना आधा बजट वसूल कर लिया है। ‘हक’ में महिला अधिकारों की बात को उठाया गया है। यह फिल्म यामी गौतम के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
फिल्म ‘जटाधरा’
- फोटो : इंस्टाग्राम
‘जटाधरा’ की कमाई लाखों में रह गई
सोनाक्षी सिन्हा ने बड़ी उम्मीद से साउथ फिल्म ‘जटाधरा’ की थी, जिससे उनके करियर को फायदा हो सके। लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी है। 7वें दिन में आकर ही ‘जटाधरा’ का कलेक्शन लाखों में रह गया है। फिल्म ने 7वें दिन सिर्फ 40 लाख रुपये ही कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 5.54 करोड़ रुपये है।
4 of 5
फिल्म 'द गर्लफ्रेंड'
- फोटो : इंस्टाग्राम-@rashmika_mandanna
‘द गर्लफ्रेंड’ ने की ‘हक’ की बराबरी
कलेक्शन के मामले में रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ही फिल्म ‘हक’ की बराबरी कर सकती है। ‘द गर्लफ्रेंड’ ने 7वें दिन 1.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 11.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
विज्ञापन
5 of 5
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'थामा'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
इन फिल्मों का भी कम हुआ कलेक्शन
हॉलीवुड फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ को थिएटर में 7 दिन हो चुके हैं, इसका कलेक्शन भी गुरुवार को 68 लाख रुपये रहा है। वहीं बॉलीवुड फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने भी 14वें दिन में आकर 42 लाख रुपये कमाए हैं। परेश रावल की इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी 17.67 करोड़ रुपये रहा है। वहीं 24 दिनों से सिनेमाघरों में ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ मौजूद हैं। इन फिल्मों का कलेक्शन भी अब बहुत कम हो चुका है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने 24वें दिन में 35 लाख रुपये कमाए हैं। वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी 50 लाख रुपये की कमाई की है। ‘थामा’ ने 133 करोड़ रुपये की कुल कमाई की हैं। वहीं हर्षवर्धन की फिल्म का कलेक्शन अब तक 100 करोड़ नहीं हो सका है। फिल्म ने अब तक कुल 77.30 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।