{"_id":"6930633545c5173f2603f287","slug":"zootopia-2-box-office-collection-day-6-total-earning-shraddha-kapoor-film-2025-12-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"छठे दिन लाखों में सिमटी 'जूटोपिया 2' की कमाई, जानें श्रद्धा कपूर की आवाज वाली फिल्म का टोटल कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
छठे दिन लाखों में सिमटी 'जूटोपिया 2' की कमाई, जानें श्रद्धा कपूर की आवाज वाली फिल्म का टोटल कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:50 PM IST
सार
Zootopia 2 Box Office Collection: फिल्म 'जूटोपिया 2' ने वीकएंड पर अच्छी कमाई की थी। आइए जानते हैं छठे दिन इसने कितनी कमाई की है?
विज्ञापन
जूटोपिया 2
- फोटो : अमर उजाला
एनिमेटेड फिल्म 'जूटोपिया 2' भारत में 28 नवंबर को रिलीज हुई। रिलीज के बाद इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका असर नहीं दिखा। वीकएंड पर भले ही फिल्म ने अच्छी कमाई की। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन घटा है। आइए जानते हैं फिल्म ने बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
Trending Videos
फिल्म ‘जूटोपिया 2’ रिव्यू
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
वीकएंड पर 'जूटोपिया 2' ने की अच्छी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर 'जूटोपिया 2' ने 1.4 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला और इसने 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई 3.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
बॉक्स ऑफिस पर 'जूटोपिया 2' ने 1.4 करोड़ रुपये से खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला और इसने 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई 3.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
बहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहा वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म ‘जूटोपिया 2’ रिव्यू
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
'जूटोपिया 2' का टोटल कलेक्शन
सोमवार को फिल्म ने 65 लाख रुपये कमाए। मंगलवार को इसने 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। आज यानी बुधवार को खबर लिखे जाने तक इसकी कमाई 65 लाख रुपये रही। इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 9.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
सोमवार को फिल्म ने 65 लाख रुपये कमाए। मंगलवार को इसने 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। आज यानी बुधवार को खबर लिखे जाने तक इसकी कमाई 65 लाख रुपये रही। इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 9.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
जूटोपिया 2
- फोटो : सोशल मीडिया
दर्शकों को पसंद आ रही कहानी
आपको बता दें कि 'जूटोपिया 2' साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'जूटोपिया' का दूसरा पार्ट है। भारत में भले ही यह फिल्म बहुत अच्छी कमाई न कर पा रही हो लेकिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन कर रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी और इसका एनिमेशन खूब पसंद आ रहा है। भारत में यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज हुई है।
आपको बता दें कि 'जूटोपिया 2' साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'जूटोपिया' का दूसरा पार्ट है। भारत में भले ही यह फिल्म बहुत अच्छी कमाई न कर पा रही हो लेकिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन कर रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी और इसका एनिमेशन खूब पसंद आ रहा है। भारत में यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज हुई है।
विज्ञापन
जूटोपिया 2
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म के बारे में
'जूटोपिया 2' के निर्देशक जार्ड बुश और बैरन हावर्ड हैं। इसे वाल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियोज ने बनाया है। यह इस स्टूडियो की 64वीं फिल्म है। इस फिल्म से जेसन बेटमैन, गिनिफर गुडविन, फॉर्च्यून फीमस्टर, एंडी सैमबर्ग और शकीरा जैसे कलाकार जुड़े हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इसमें एक किरदार को अपनी आवाज दी है।
'जूटोपिया 2' के निर्देशक जार्ड बुश और बैरन हावर्ड हैं। इसे वाल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियोज ने बनाया है। यह इस स्टूडियो की 64वीं फिल्म है। इस फिल्म से जेसन बेटमैन, गिनिफर गुडविन, फॉर्च्यून फीमस्टर, एंडी सैमबर्ग और शकीरा जैसे कलाकार जुड़े हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इसमें एक किरदार को अपनी आवाज दी है।