अनन्या पांडे इन दिनों दीपिका पादुकोण और सिंद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म गहराईयां की प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए अनन्या के साथ ही दीपिका पादुकोण का भी जबरदस्त बोल्ड और ग्लैमरस लुक देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ जब वो मुंबई में प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस इवेंट में अनन्या का लुक काफी ज्यादा बोल्ड था।
वैसे बता दें कि अनन्या का लुक इन दिनों काफी बदला हुआ दिख रहा है। वो एक के बाद एक ग्लैमरस और हॉट लुक में नजर आ रही हैं। इस बार भी फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होने काफी हॉट लुक का चुनाव किया था। दरअसल, अनन्या इस इवेंट में ब्राउन कलर के बिकिनी टॉप और जॉगर्स पैंट में पहुंची थी। स्ट्रैपलेस टॉप के साथ सफेद जॉगर्स पैंट को मैच किया गया था। जिस पर भूरे रंग के फूल बने थे।
इस ऑफ शोल्डर टॉप की डिजाइन बटरफ्लाई लुक लिए थी। जिसे अनन्या ने गोल्डन चेन वाले पेंडेट के साथ मैच किया था। वहीं बात करें मेकअप की तो स्टेटमेंट आईब्रो के साथ मस्कारे से आंखों को डिफाइन किया गया था। वहीं ग्लॉसी चिक्स के साथ पिंक लिपस्टिक का शेड मैच किया था।
खुले बालों के साथ अनन्या का ये लुक काफी ग्लैमरस था। हालांकि इवेंट के दौरान तेज हवाओं के चलने की वजह से अनन्या के इस छोटे टॉप में ठंड लगने लगी। जिसके बाद एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना कोट अनन्या को पहनाया। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही लोग अनन्या को ट्रोल करने लगे।
ट्रोलर्स ने लिखा है बहन कपड़े तो पहन लेती। वहीं एक ने लिखा है जब इतनी ठंड है तो फैशन के नाम पर ये क्यों पहना। अनन्या पांडे के इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्टर सिंद्धांत चतुर्वेदी की फैन जमकर तारीफ कर रहे हैं।