{"_id":"630e094ab849194dd1095730","slug":"diy-hacks-for-frizzy-hair-use-coconut-oil-and-aloe-vera-gel","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Frizzy Hair: उलझे बालों को झट से सुलझाना है तो घर का ये नुस्खा आएगा काम","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Frizzy Hair: उलझे बालों को झट से सुलझाना है तो घर का ये नुस्खा आएगा काम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Tue, 30 Aug 2022 06:27 PM IST
बालों की ठीक से देखभाल ना करने की वजह से कई बार बाल बेहद उलझ जाते हैं। उलझे बालों का कारण है रूखे और बेजान बाल। बालों को अगर सही पोषण नहीं मिलता तो बालों के रूखेपन के साथ ही झड़ना भी शुरू हो जाता है। इसके लिए अक्सर लड़कियां पार्लर जाकर कई सारे ट्रीटमेंट करवाती है। कैरेटिन ट्रीटमेंट से लेकर केमिकल वाले ट्रीटमेंट से बाल कुछ समय के लिए तो अच्छे दिखते हैं। लेकिन लंबे समय में बालों पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन घर के कुछ नुस्खे ना केवल बालों की ग्रोथ को बेहतर करेंगे। बल्कि बालों को भी स्मूद और सिल्की बनाएंगे
Trending Videos
2 of 4
Hair
- फोटो : istock
कैसे दूर करें बालों का रूखापन
बालों का रूखापन दूर करने के लिए नारियल का तेल और एलोवेरा जेल बहुत काम आते हैं। इन दोनों के मिश्रण को लगाने से बाल तेजी से सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं। बस एलोवेरा जेल को पत्तियों से निकालकर किसी बाउल में रख लें। या फिर मार्केट से एलोवेरा जेल को खऱीद लें। साथ में नारियल के तेल को इसमे मिलाएं। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो इसमे विटामिन ई की एक कैप्सूल को मिला लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
नारियल तेल
इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों में लगा लें। स्कैल्प से लेकर नीचे बालों की जड़ों तक इस हेयर मास्क को लगाकर करीब चालीस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से पूरे बालों को धो लें। पहली ही बार में लगाने से बालों की उलझन से लेकर रूखे बालों से छुटकारा मिलने लगेगा। सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार इस हेयर मास्क को जरूर लगाएं। पार्लर जाकर केमिकल वाले ट्रीटमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
4 of 4
Aloe vera
- फोटो : iStock
गुणों की खान है एलोवेरा जेल
बालों से लेकर त्वचा के लिए एलोवेरा जेल गुणों की खान है। एलोवेरा जेल में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन बी होता है। जो त्वचा और बालों को भरपूर पोषण देता है। बालों के कमजोर होने, रूखे होंने और झड़ने की समस्या का समाधान एलोवेरा जेल के पास जरूर रहता है। आप चाहें तो सीधे एलोवेरा जेल को बालों में लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ सकती हैं। ये भी काफी तेजी से असर दिखाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।