बाल चाहे कैसे भी हो, केयर की जरूरत सभी को होती है। अगर बालों की सही से देखभाल न की जाए तो स्वस्थ और दमकते बाल भी खराब हो जाते हैं। स्वस्थ बालों और उन्हें पोषण देने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर हेयर सपा और पैक्स का सहारा लेती हैं। पर क्या आप जानती हैं कि आप चाहे तो घर बैठे मामूली खर्च में आप नैचुरल हेयर स्पा कर सकती हैं...
हेयर स्पा के लिए सबसे पहले अपने स्कैल्प पर हल्का गर्म तेल लगाएं और अच्छे से मसाज करें। इस दौरान इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका ध्यान बालों के सिरों की जगह स्कैल्प पर होना चाहिए।
ऑयलिंग के बाद एक साफ तौलिए को गर्म पानी में भिगोएं, फिर निचोड़ कर अपने सिर पर 10 से 15 मिनट के लिए लपेट लें। ऐसा करने से आपके स्कैल्प के पोर्स खुल जाएंगे, जिससे आपने सिर पर जो तेल लगाया है वो अंदर तक चला जाएगा।
बालों में तेल लगाने और उन्हें स्टीम देने के बाद अब आपको शैंपू करना है। शैंपू करने के लिए किसी सौम्य यानी जेंटल शैंपू का इस्तेमाल करें।
शैंपू करने के बाद कंडिशनर लगाना बिल्कुल न भूलें। यह आपके बालों में मॉइश्चर मेंटेन करने का काम करता है। कंडिशनर को बालों में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से अच्छे से धो लें। एक बात का जरूर ध्यान रखें कि बालों में अच्छी क्वॉलिटी का कंडिशनर लगाएं।