Hair Care: चाहे महिला हो या पुरुष, हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले और मजबूत हों, पर कई बार बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। वैसे तो एक समय में थोड़े बाल झड़ना आम होता है, परेशानी तब ज्यादा बढ़ने लगती है जब बालों का गुच्छा टूटने लगता है। ज्यादा बालों के टूटने से लोग काफी तनाव में आ जाते हैं। जब भी किसी व्यक्ति के बाल झड़ते हैं तो उसे लगने लगता है कि अब उनके बाल कभी नहीं आएंगे, जबकि ऐसा नहीं है।
Hair Care: जल्दी उगाना चाहते हैं बाल तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
अगर आप जल्दी अपने बाल उगाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।
अरंडी के तेल का करें इस्तेमाल
बालों को दोबारा उगाने के लिए आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप इस तेल में नारियल का तेल और आंवला का तेल मिलाएं। अब इसे स्कैल्प और बालों में अच्छे से मालिश करें। इससे बालों को उगाने में मदद मिलेगी।
अगर आप बाल उगाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करेंगे तो आपको जल्द इसका फायदा दिखेगा। इसके लिए आपको बस नींबू को अपने स्कैल्प पर लगाना है। इसका इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि ये आपको सूट करता हो। अगर इसके इस्तेमाल से आपको हल्की सी भी खुजली होती है तो तुरंत बालों को शैंपू से धो लें।
प्याज का रस
ऐसा कहा जाता है कि बालों की ग्रोथ में प्याज का रस काफी फायदेमंद है। अगर आपके सिर के किसी हिस्से से बाल झड़ गए हैं, तो आप उस जगह पर प्याज का रस लगा सकते हैं। इससे आपको फायदा जरूर मिलेगा।
जरूर करें गर्म तेल से मालिश
बालों को दोबारा उगाने के लिए आप हल्के गुनगने तेल से सिर की मसाज कर सकते हैं। इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा। इसके लिए आप ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल या फिर कैनोला ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।