Can Rainwater Really Cause Head Lice: बारिश का मौसम कितना सुहाना होता है। इस मौसम में हर किसी का घूमने का मन करता है। मन करता है कि बस ऐसे ही पानी में भीगते-भीगते घूमा जाए। पर, ऐसे में यदि कोई आपसे ये कह दे कि बारिश के पानी में ज्यादा मत घूमो, इससे सिर में जूं होने लगेंगी तो डर सा लग जाता है, क्योंकि अगर एक बार सिर में जूं पड़ जाती हैं, तो इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है।
{"_id":"687b1cb0da4521cb8a0c3c5e","slug":"hair-care-myths-and-facts-can-rainwater-really-cause-head-lice-2025-07-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care Tips: सावधान! बारिश में भीगना सिर में जूं लाने का न्योता तो नहीं? जानें इस बात में है कितनी सच्चाई","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care Tips: सावधान! बारिश में भीगना सिर में जूं लाने का न्योता तो नहीं? जानें इस बात में है कितनी सच्चाई
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sat, 19 Jul 2025 11:02 AM IST
सार
Can Rainwater Really Cause Head Lice: आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा, बारिश के पानी में मत नहाओं, सिर में जूं हो जाएंगी। इस बात में कितनी सच्चाई है, हम आज इसी बारे में बात करेंगे।
विज्ञापन
बारिश के पानी से हो जाती हैं सिर में जूं, जानें इस बात में कितनी है सच्चाई ?
- फोटो : Adobe stock
बारिश का पानी और जूं का संबंध
- फोटो : Adobe stock
बारिश का पानी और जूं का संबंध
सबसे पहले जानते हैं कि क्या बारिश के पानी से सिर में जूं हो जाती हैं, तो नहीं, ऐसा नहीं है। बारिश का पानी गंदा या प्रदूषित हो सकता है, जिससे स्कैल्प इरिटेशन, फंगल इंफेक्शन, या बाल झड़ना हो सकता है लेकिन इससे जूं सीधे नहीं होतीं।
सबसे पहले जानते हैं कि क्या बारिश के पानी से सिर में जूं हो जाती हैं, तो नहीं, ऐसा नहीं है। बारिश का पानी गंदा या प्रदूषित हो सकता है, जिससे स्कैल्प इरिटेशन, फंगल इंफेक्शन, या बाल झड़ना हो सकता है लेकिन इससे जूं सीधे नहीं होतीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश का पानी और जूं का संबंध
- फोटो : Adobe stock
बाल जब बारिश में नमी की वजह से कमजोर होने लगते हैं तो इस कारण आपको कई अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जिनसे आप कुछ उपाय ट्राई करके छुटकारा पा सकते हैं।
जूं कैसे फैलती है ?
- फोटो : Adobe stock
जूं कैसे फैलती है ?
अब जान लेते हैं कि जूं कैसे फैलती है। तो आपको बता दें कि जूं इंसानों के संपर्क में आने से फैलती है। खासतौर जब कंघी या फिर एक बेड शेयर करने से। इससे जूं एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से चली जाती हैं, और अपना परिवार फैलाती है। जिस कारण कई बार तो लोग इतना परेशान हो जाते हैं, कि उन्हें डॉक्टर तक की मदद लेनी पड़ जाती है।
अब जान लेते हैं कि जूं कैसे फैलती है। तो आपको बता दें कि जूं इंसानों के संपर्क में आने से फैलती है। खासतौर जब कंघी या फिर एक बेड शेयर करने से। इससे जूं एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से चली जाती हैं, और अपना परिवार फैलाती है। जिस कारण कई बार तो लोग इतना परेशान हो जाते हैं, कि उन्हें डॉक्टर तक की मदद लेनी पड़ जाती है।
विज्ञापन
जूं से बचने के क्या हैं उपाय
- फोटो : Adobe stock
जूं से बचने के क्या हैं उपाय
यदि आप नहीं चाहते कि आपके बालों में जूं पड़ें तो कभी भी अपनी कंघी, तकिया, तौलिया, चादर या फिर कंबल किसी से भी साझा न करें। खासतौर पर ऐसे व्यक्ति तो बिल्कुल नहीं, जिनके सिर में पहले से ही जूं हों।
यदि आप नहीं चाहते कि आपके बालों में जूं पड़ें तो कभी भी अपनी कंघी, तकिया, तौलिया, चादर या फिर कंबल किसी से भी साझा न करें। खासतौर पर ऐसे व्यक्ति तो बिल्कुल नहीं, जिनके सिर में पहले से ही जूं हों।