Hair Care Routine: आजकल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खान-पान का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। शरीर के साथ-साथ बालों के साथ भी कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं। खास तौर पर अगर बात करें बदलते मौसम की तो इसमें भी बालों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है, वरना बाल झड़ने लगते हैं और काफी ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसी चीज का इस्तेमाल करना बताएंगे, जो बालों के लिए रामबाण है।
Hair Care Routine: इस बीज के इस्तेमाल से सिल्की बनेंगे आपके बाल, जानें कैसे करें इसका उपयोग
अगर आप घर पर ही अपने बालों को सिल्की बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए अलसी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके इस्तेमाल के लिए चाहिए होगा ये सामान
-2 बड़े चम्मच अलसी (फ्लैक्सीड) सीड्स
-1 कप पानी
-1 छोटी चम्मच एलोवेरा जेल
-1 चम्मच कोकोनट ऑयल
-आवश्यकता अनुसार एसेंशियल ऑयल
इस्तेमाल करने की विधि
अगर आप अलसी के बीजों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले पानी को उबाल कर उसमें दो बड़े चम्मच अलसी के सीड्स डालें। अब इसे 7-8 मिनट तक अच्छे से उबालें।
जब पानी गाढ़ा होने लगे तो इसे सही से छान लें। अब इस छाने हुए पानी में एक छोटी चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। इन सब चीजों को मिलाने के बाद कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिला दें। अब इसका स्मूद पेस्ट बन कर तैयार हो जाएगा।
ऐसे बालों में लगाएं
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपने बालों को छोटे-छोटे भागों में बांट लें। इसके बाद इसे बालों में लगाना शुरू करें। अच्छी तरह से जेल को बालों में लगाकर इसे कम से कम 20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। अब आप इसे सही तरह से धो सकते हैं।