
{"_id":"688301c6582b2b627a0805cb","slug":"hair-care-tips-banana-benefits-for-hair-kela-ko-balon-mein-lagane-ke-fayde-2025-07-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care Tips: बालों में केला लगाने से क्या होता है ? खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care Tips: बालों में केला लगाने से क्या होता है ? खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 25 Jul 2025 09:48 AM IST
सार
Banana Benefits For Hair: सिर्फ एक केला आपके शरीर के साथ-साथ आपके बालों की कई परेशानियों को दूर करने का काम कर सकता है।
विज्ञापन

बालों में केला लगाने से क्या होता है ?
- फोटो : Freepik.com
Banana Benefits For Hair: दादी-नानी के जमाने से बालों का ध्यान रखने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी घर पर ही अपने बालों की खास देखभाल करनी चाहिए। पर, व्यस्त जीवनशैली की वजह से हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है।

Trending Videos

केले का हेयर मास्क बनाने का सामान
- फोटो : Freepik.com
केले का हेयर मास्क बनाने का सामान
1 पका हुआ केला
1 टेबलस्पून शहद
1 टेबलस्पून नारियल तेल
1 पका हुआ केला
1 टेबलस्पून शहद
1 टेबलस्पून नारियल तेल
विज्ञापन
विज्ञापन

विधि
- फोटो : इंस्टाग्राम
विधि
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको केवल तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। तीनों चीजों को लेकर सबसे पहले केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। जब केला मैश हो जाए तो उसमें शहद और तेल मिक्स करें। इसे इतना अच्छी तरह मिक्स करें कि इसमें से गांठे हट जाएं और स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए।
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको केवल तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। तीनों चीजों को लेकर सबसे पहले केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। जब केला मैश हो जाए तो उसमें शहद और तेल मिक्स करें। इसे इतना अच्छी तरह मिक्स करें कि इसमें से गांठे हट जाएं और स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए।

लगाने का तरीका
- फोटो : Adobe stock
लगाने का तरीका
अब इस पेस्ट को अपने बालों में सिरों से लेकर स्कैल्प तक पर अप्लाई करें। 30 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। पहली ही बार में आपको इसका असर दिख जाएगा। इस मास्क से आपको क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं, हम आपको इस बारे में भी जानकारी देंगे।
अब इस पेस्ट को अपने बालों में सिरों से लेकर स्कैल्प तक पर अप्लाई करें। 30 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। पहली ही बार में आपको इसका असर दिख जाएगा। इस मास्क से आपको क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं, हम आपको इस बारे में भी जानकारी देंगे।
विज्ञापन

रूखे बालों से मिलेगा छुटकारा
- फोटो : Adobe stock
1. रूखे बालों से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके बाल काफी रूखे हैं तो आप केले से बने इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, केले में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाते हैं। इससे आपके बाल पहली बार में ही सिल्की हो जाएंगे।
अगर आपके बाल काफी रूखे हैं तो आप केले से बने इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, केले में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाते हैं। इससे आपके बाल पहली बार में ही सिल्की हो जाएंगे।