{"_id":"68faf4db8d58a885d5092590","slug":"hair-care-tips-how-many-times-a-week-should-wash-hair-based-on-hair-type-2025-10-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care: हेयर एक्सपर्ट से जानें कि हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल... अपनाएं सही रूटीन","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care: हेयर एक्सपर्ट से जानें कि हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल... अपनाएं सही रूटीन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 24 Oct 2025 09:29 AM IST
सार
Hair Care Tips: ये बात आपको भी पता होनी चाहिए कि अगर आप अपने बालों को ज्यादा धोएंगे तो इसकी वजह से हेयर फॉल और डैमेज हेयर जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में ये लेख आपके काम का है।
विज्ञापन
हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल, हेयर टाइप के हिसाब से समझें
- फोटो : Adobe stock
Hair Care Tips: लोगों को लगता है कि अगर वो अपने बाल ज्यादा से ज्यादा धोएंगे तो इससे उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। बल्कि उनके लिए ये समझना जरूरी है कि आपके हेयर टाइप के अनुसार बालों को कितनी बार धोना चाहिए। जी हां, ये अच्छी तरह से आप समझ लें कि हर किसी के बालों की बनावट, स्कैल्प ऑयल, और लाइफस्टाइल अलग होती है।
ऑयली हेयर
- फोटो : Adobe stock
जानें अपने हेयर टाइप के हिसाब से बाल कब धोने चाहिए ?
ऑयली हेयर
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो हफ्ते में 3–4 बार बाल धोना जरूरी है। ध्यान रखें कि हल्के शैंपू और ठंडे पानी से बाल साफ करें। आपका शैंपू सल्फेट-फ्री ही होना चाहिए, ताकि स्कैल्प का रूखापन न हो जाए।
ऑयली हेयर
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो हफ्ते में 3–4 बार बाल धोना जरूरी है। ध्यान रखें कि हल्के शैंपू और ठंडे पानी से बाल साफ करें। आपका शैंपू सल्फेट-फ्री ही होना चाहिए, ताकि स्कैल्प का रूखापन न हो जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्राई हेयर
- फोटो : Adobe stock
ड्राई हेयर
अगर आपके बाल ड्राई यानी कि रूखे हैं तो अपने बालों को हफ्ते में 2–3 बार ही धोएं। इस दौरान हमेशा हाइड्रेटिंग या मॉइस्चराइजिंग शैंपू का प्रयोग करें। बाल धोने से पहले बालों में नारियल तेल या आर्गन ऑयल से प्री-वॉश मसाज करें। ताकि बालों का रूखापन बढ़ न जाए।
अगर आपके बाल ड्राई यानी कि रूखे हैं तो अपने बालों को हफ्ते में 2–3 बार ही धोएं। इस दौरान हमेशा हाइड्रेटिंग या मॉइस्चराइजिंग शैंपू का प्रयोग करें। बाल धोने से पहले बालों में नारियल तेल या आर्गन ऑयल से प्री-वॉश मसाज करें। ताकि बालों का रूखापन बढ़ न जाए।
नॉर्मल हेयर
- फोटो : Adobe stock
नॉर्मल हेयर
अगर आपके बाल नॉर्मल हैं, तो आपके लिए हफ्ते में 2–3 बार वॉश करना बेस्ट है। ऐसे बाल वालों के लिए माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, ताकि न तो आपके बाल रूखे हों, और न ही बालों में अतिरिक्त तेल उत्पन्न हो।
अगर आपके बाल नॉर्मल हैं, तो आपके लिए हफ्ते में 2–3 बार वॉश करना बेस्ट है। ऐसे बाल वालों के लिए माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, ताकि न तो आपके बाल रूखे हों, और न ही बालों में अतिरिक्त तेल उत्पन्न हो।
विज्ञापन
डैंड्रफ या स्कैल्प इश्यू वाले बाल
- फोटो : Adobe stock
डैंड्रफ या स्कैल्प इश्यू वाले बाल
जिन लोगों के सिर पर काफी ज्यादा डैंड्रफ है, या स्कैल्प पर कोई दिक्कत है तब तो आपको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे कि रूसी वाले लोगों को एंटी-डैंड्रफ शैंपू हफ्ते में 2–3 बार इस्तेमाल करना चाहिए। शैंपू के दौरान स्कैल्प को मसाज कर के साफ करें ताकि फ्लेक्स हट जाएं।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
जिन लोगों के सिर पर काफी ज्यादा डैंड्रफ है, या स्कैल्प पर कोई दिक्कत है तब तो आपको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे कि रूसी वाले लोगों को एंटी-डैंड्रफ शैंपू हफ्ते में 2–3 बार इस्तेमाल करना चाहिए। शैंपू के दौरान स्कैल्प को मसाज कर के साफ करें ताकि फ्लेक्स हट जाएं।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।