{"_id":"69291d4367d3d5d7f6069ea5","slug":"home-remedies-to-get-rid-of-dark-knees-and-get-even-skin-tone-naturally-2025-11-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Home Remedies For Dark Knees: काले घुटनों को ऐसे करें साफ, ताकि पैर न दिखें दो रंग के","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Home Remedies For Dark Knees: काले घुटनों को ऐसे करें साफ, ताकि पैर न दिखें दो रंग के
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:09 PM IST
सार
Home Remedies For Dark Knees: अगर आपके घुटने भी काले हो रहे हैं तो परेशान न हों। काले घुटनों का रंग साफ करने के लिए कुछ नुस्खे यहां बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
काले घुटने
- फोटो : Adobe Stock
Home Remedies For Dark Knees: घुटनों का काला या डार्क होना एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है। अक्सर लोग सोचते हैं कि ये सिर्फ उम्र या त्वचा की वजह से होता है, लेकिन असल में गलत आदतें, धूप में अधिक एक्सपोजर, लगातार घुटनों पर बैठना, या त्वचा की मोटाई इसकी मुख्य वजह बन सकती है।
Trending Videos
हल्दी और दूध का पेस्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम
1. हल्दी और दूध का पेस्ट
हल्दी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया को कम करके कालेपन को घटाने में मदद करते हैं। दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड स्किन को धीरे-धीरे हटाता है और त्वचा को कोमल बनाता है।
हल्दी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया को कम करके कालेपन को घटाने में मदद करते हैं। दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड स्किन को धीरे-धीरे हटाता है और त्वचा को कोमल बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्दी और दूध का पेस्ट
- फोटो : Freepik.com
इसे बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी को 1–2 चम्मच दूध के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और घुटनों पर लगाएं। 10–15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 3–4 बार इस रूटीन को अपनाने से घुटनों का रंग धीरे-धीरे हल्का होता है और त्वचा नरम महसूस होती है।
नींबू और शुगर स्क्रब
- फोटो : Freeepik.com
2. नींबू और शुगर स्क्रब
नींबू में हल्का ब्लीचिंग गुण और विटामिन C होता है, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से उज्ज्वल बनाता है। शुगर स्क्रब डेड स्किन को हटाकर घुटनों की सतह को स्मूद बनाता है।
नींबू में हल्का ब्लीचिंग गुण और विटामिन C होता है, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से उज्ज्वल बनाता है। शुगर स्क्रब डेड स्किन को हटाकर घुटनों की सतह को स्मूद बनाता है।
विज्ञापन
नींबू और शुगर स्क्रब
- फोटो : Freepik.com
इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 नींबू का रस निकालें और उसमें 1–2 चम्मच शुगर मिलाएं। इस मिश्रण को घुटनों पर हल्के हाथों से गोल-गोल रगड़ें और 5–10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2–3 बार करने से त्वचा का डार्कनेस धीरे-धीरे कम होता है और घुटने नरम व कोमल महसूस होते हैं।