Oily Hair Remedy: सर्दियों में आमतौर पर त्वचा और बाल रूखे होने लगते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए इस मौसम में भी बालों का चिपचिपा रहना एक बड़ी समस्या बन जाता है। ठंडी हवा, धूल-मिट्टी, कैप या स्कार्फ का इस्तेमाल, सिर में पसीना जमना और गलत हेयरकेयर रूटीन......ये सारी वजहें बालों में अतिरिक्त ऑयल जमा कर देती हैं।
{"_id":"692918ab1431f40cb2018897","slug":"oily-hair-remedy-check-simple-tips-and-home-remedies-to-get-rid-of-greasy-hair-2025-11-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Oily Hair Remedy: सर्दी के मौसम में चिपचिपा रहे हैं बाल तो एक बार आजमाकर देख लें ये नुस्खे","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Oily Hair Remedy: सर्दी के मौसम में चिपचिपा रहे हैं बाल तो एक बार आजमाकर देख लें ये नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 28 Nov 2025 09:21 AM IST
सार
Oily Hair Remedy: अगर सर्दी के मौसम में भी आपके बाल चिपचिपे हैं तो कुछ नुस्खे आजमाकर इस दिक्कत से छुटकारा पाएं।
विज्ञापन
सर्दी के मौसम में चिपचिपा रहे बाल तो एक बार आजमाकर देख लें ये नुस्खे
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
नींबू और गुलाबजल
- फोटो : Adobe stock
नींबू और गुलाबजल
नींबू में प्राकृतिक एसिडिक गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर जमा अतिरिक्त तेल, गंदगी और डैंड्रफ जैसी परत को आसानी से हटाते हैं। ये आपकी स्कैल्प का पीएच बैलेंस भी ठीक रखता है। वहीं, गुलाबजल में कूलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प की जलन और खुजली कम करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप 1 नींबू का रस एक कप गुलाबजल में मिलाकर शैंपू के बाद आखिरी रिंस के रूप में इस्तेमाल करें। इससे बालों का चिपचिपापन दूर होता है।
नींबू में प्राकृतिक एसिडिक गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर जमा अतिरिक्त तेल, गंदगी और डैंड्रफ जैसी परत को आसानी से हटाते हैं। ये आपकी स्कैल्प का पीएच बैलेंस भी ठीक रखता है। वहीं, गुलाबजल में कूलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प की जलन और खुजली कम करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप 1 नींबू का रस एक कप गुलाबजल में मिलाकर शैंपू के बाद आखिरी रिंस के रूप में इस्तेमाल करें। इससे बालों का चिपचिपापन दूर होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सप्ताह में तीन बार शैंपू
- फोटो : Adobe stock
सप्ताह में तीन बार शैंपू
सर्दियों में बार-बार शैंपू करने से स्कैल्प ड्राई होकर फिर से ज्यादा ऑयल बनाने लगता है, जिससे चिपचिपापन और बढ़ जाता है। इसलिए हफ्ते में सिर्फ तीन बार ही माइल्ड या सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें। ऐसे शैंपू स्कैल्प को धीरे-धीरे साफ करते हैं और प्राकृतिक नमी को नहीं हटाते। इससे बाल साफ भी रहते हैं और ऑयल भी कंट्रोल में रहता है।
सर्दियों में बार-बार शैंपू करने से स्कैल्प ड्राई होकर फिर से ज्यादा ऑयल बनाने लगता है, जिससे चिपचिपापन और बढ़ जाता है। इसलिए हफ्ते में सिर्फ तीन बार ही माइल्ड या सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें। ऐसे शैंपू स्कैल्प को धीरे-धीरे साफ करते हैं और प्राकृतिक नमी को नहीं हटाते। इससे बाल साफ भी रहते हैं और ऑयल भी कंट्रोल में रहता है।
एलोवेरा जेल
- फोटो : Freepik.com
एलोवेरा जेल
एलोवेरा स्कैल्प के लिए एक नेचुरल क्लींजर है। ये गंदगी और अतिरिक्त सीबम को हटाकर स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। सर्दियों में भी अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो हफ्ते में 1–2 बार एलोवेरा जेल स्कैल्प पर 20 मिनट लगाने से भारीपन और चिपचिपापन काफी कम हो जाता है।
एलोवेरा स्कैल्प के लिए एक नेचुरल क्लींजर है। ये गंदगी और अतिरिक्त सीबम को हटाकर स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। सर्दियों में भी अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो हफ्ते में 1–2 बार एलोवेरा जेल स्कैल्प पर 20 मिनट लगाने से भारीपन और चिपचिपापन काफी कम हो जाता है।
विज्ञापन
गर्म पानी से करें परहेज
- फोटो : Adobe stock
गर्म पानी से करें परहेज
बहुत गर्म पानी स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स को तेजी से हटा देता है। इसका परिणाम होता है कि स्कैल्प ज्यादा तेल बनाने लगता है, जिससे बाल और अधिक चिपचिपे लगते हैं। इसलिए बाल धोते समय हमेशा गुनगुने या हल्के ठंडे पानी का उपयोग करें। ये स्कैल्प को रिलैक्स करता है और ऑयल बैलेंस बनाए रखता है।
बहुत गर्म पानी स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स को तेजी से हटा देता है। इसका परिणाम होता है कि स्कैल्प ज्यादा तेल बनाने लगता है, जिससे बाल और अधिक चिपचिपे लगते हैं। इसलिए बाल धोते समय हमेशा गुनगुने या हल्के ठंडे पानी का उपयोग करें। ये स्कैल्प को रिलैक्स करता है और ऑयल बैलेंस बनाए रखता है।