Home Remedy For Glowing Skin At Home: आज के समय में कौन नहीं चाहता कि उनकी त्वचा हमेशा खिली-खिली रहे। इसके लिए बाजार में तमाम तरह के महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स आते हैं। पर, कई बार ये केमिकल वाले प्रोडक्ट चेहरे को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाते हैं।
{"_id":"687dde0ad6280004bb04fc4f","slug":"home-remedy-for-glowing-skin-in-hindi-skin-ko-glowing-kaise-banaye-2025-07-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Home Remedy For Glowing Skin: महंगी क्रीमों को कहें बाय-बाय, घर पर रखी इन 5 चीजों से चमकाएं चेहरा","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Home Remedy For Glowing Skin: महंगी क्रीमों को कहें बाय-बाय, घर पर रखी इन 5 चीजों से चमकाएं चेहरा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 21 Jul 2025 12:48 PM IST
सार
Home Remedy For Glowing Skin At Home: यदि आप भी महंगी-महंगी क्रीमों का इस्तेमाल करके थक गए हैं तो घर पर रखी इन पांच चीजों को चेहरे पर अप्लाई करके देख लें। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा।
विज्ञापन
महंगी क्रीमों को कहें बाय-बाय, घर पर रखी इन 5 चीजों से चमकाएं चेहरा
- फोटो : Adobe stock
चंदन
- फोटो : Adobe stock
चंदन
हर घर में चंदन पाउडर काफी आसानी से मिल जाता है। इसके इस्तेमाल से आप चेहरे को दमका सकते हैं, ये स्किन को ठंडक देता है और चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में चंदन पाउडर लें और फिर उसमें गुलाब जल डालकर चेहरे पर अप्लाई करें। हफ्ते में तीन बार इस्तेमााल करके इसका असर देखें।
हर घर में चंदन पाउडर काफी आसानी से मिल जाता है। इसके इस्तेमाल से आप चेहरे को दमका सकते हैं, ये स्किन को ठंडक देता है और चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में चंदन पाउडर लें और फिर उसमें गुलाब जल डालकर चेहरे पर अप्लाई करें। हफ्ते में तीन बार इस्तेमााल करके इसका असर देखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्दी
- फोटो : इंस्टाग्राम
हल्दी
हर भारतीय रसोई में हल्दी होना बेहद स्वाभाविक है। तो अगर आपके चेहरे पर काफी दाग-धब्बे हैं तो हल्दी का इस्तेमाल चेहरे पर करें। दरअसल, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको हल्दी के साथ बेसन और दही मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करना है।
हर भारतीय रसोई में हल्दी होना बेहद स्वाभाविक है। तो अगर आपके चेहरे पर काफी दाग-धब्बे हैं तो हल्दी का इस्तेमाल चेहरे पर करें। दरअसल, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको हल्दी के साथ बेसन और दही मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करना है।
एलोवेरा जेल
- फोटो : Adobe stock
एलोवेरा जेल
यदि आपके घर में एलोवेरा जेल उप्लब्ध है, तो उसे हर दिन सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई करें। एलोवेरा स्किन को रिपेयर करता है और झाइयों को कम करता है। यदि आपके घर इसका पौधा लगा है तो कोशिश करें कि ये हर दिन ताजा एलोवेरा जेल ही इस्तेमाल करें।
यदि आपके घर में एलोवेरा जेल उप्लब्ध है, तो उसे हर दिन सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई करें। एलोवेरा स्किन को रिपेयर करता है और झाइयों को कम करता है। यदि आपके घर इसका पौधा लगा है तो कोशिश करें कि ये हर दिन ताजा एलोवेरा जेल ही इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
नीम
- फोटो : freepik
नीम
यदि आपके घर के आस-पास नीम का पेड़ है तो उसकी पत्तियों को सुखाकर पहले तो इसका पाउडर बना लें। अब नीम पाउडर और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। ये पेस्ट आपके चेहरे से एक्ने मार्क्स और दाग-धब्बों को कम करता है। इससे आपका चेहरा चमक उठता है।
यदि आपके घर के आस-पास नीम का पेड़ है तो उसकी पत्तियों को सुखाकर पहले तो इसका पाउडर बना लें। अब नीम पाउडर और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। ये पेस्ट आपके चेहरे से एक्ने मार्क्स और दाग-धब्बों को कम करता है। इससे आपका चेहरा चमक उठता है।