लंबे, घने और मुलायम बाल हर लड़की की चाहत होती है। लेकिन कई बार जाने-अनजाने बालों की देखभाल में कुछ गलतियां की जाती हैं। जिसकी वजह से बाल बढ़ते भी नहीं हैं। साथ ही झड़ने, टूटने और कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ये जानें कि कौन सी गलती आप बालों के साथ कर रही हैं।
बालों के ना बढ़ने की वजह कहीं आपकी ये गलतियां तो नहीं, जानें इन्हें दूर करने के टिप्स
बालों में शैंपू करना जरूरी है लेकिन हर दिन शैंपू आपके बालों को कमजोर कर सकते हैं। इसका कारण है हर रोज शैंपू करने से बालों का प्राकृतिक तेल खत्म होने लगता है। जिसकी वजह से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और बढ़ने भी बंद हो जाते हैं। इसलिए बालों में हर रोज शैंपू करना हानिकारक हो सकता है।
बहुत सारी लड़कियों की आदत होती है कि वो गीले बालों को पोंछने और पानी सुखाने के लिए उसे तौलिए से रगड़ती और झटकती हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो संभल जाए। आपकी ये आदत बालों को कमजोर करती है और बाल टूटते हैं। बालों से अगर पानी टपक रहा है तो बस उसे हल्के हाथों से तौलिए से पोछ कर हवा से सूखने के लिए खुला छोड़ दें।
बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए अगर स्ट्रेटनर, आयरन रॉड या प्रेसिंग मशीन का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करती हैं। तो रुकें, ये सारी चीजें आपके बालों को बेजान और रूखा बनाने के लिए काफी हैं। यहीं नहीं बालों को सुखाने के लिए हर बार ड्रायर का इस्तेमाल भी बालों को कमजोर कर देता है। अगर बालों में स्टाइलिंग करने का मन है तो उसे अच्छी तरह से कंडिशनिंग जरूर करें।
किसी भी चीज की अति बुरी होती है। बार-बार कंघी करना भी बालों को कमजोर करता है। वहीं बालों को जल्दी-जल्दी बढ़ाना चाहती हैं तो नीचे की ओर से बालों को ट्रिम जरूर करवाएं। ऐसा करने से खराब और पुराने बाल हट जाते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है।