सब्सक्राइब करें

Monsoon Skincare Tips: बरसात में स्किन के लिए हानिकारक हैं रसोई की ये तीन चीजें, जानिए क्यों न करें इस्तेमाल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 16 Jul 2025 12:04 PM IST
सार

Monsoon Skincare Tips: कई लोग सोचते हैं कि रसोई में मौजूद घरेलू चीजें त्वचा के लिए सुरक्षित होती हैं, लेकिन हर चीज हर मौसम में फायदेमंद नहीं होती। बरसात के मौसम में कुछ घरेलू चीजें आपकी त्वचा को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए जानें रसोई की वो तीन चीजें, जिनका इस्तेमाल बरसात के मौसम में करने से बचना चाहिए।

विज्ञापन
Monsoon Skincare Tips Avoid Using These 3 Kitchen Ingredients on Your Skin During Rainy Season
मानसून में तीन चीजें स्किन के लिए नुकसानदायक - फोटो : Adobe stock

Monsoon Skincare Tips: त्वचा की देखभाल के लिए महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की तुलना में नेचुरल तरीके ज्यादा प्रभावी हैं। घर पर ही कुछ घरेलू या आपकी रसोई में रखी चीजों के इस्तेमाल से स्किन केयर किया जा सकता है। हालांकि अलग-अलग स्किन पर अलग-अलग घरेलू नुस्खा काम आता है। वैसे ही मौसम के मुताबिक भी आपके चेहरे पर सूट करने वाली घरेलू चीज बदलती रहती हैं। अभी बरसात का मौसम है। मानसून में नमी और बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण स्किन का खास ख्याल रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है।

loader


कई लोग सोचते हैं कि रसोई में मौजूद घरेलू चीजें त्वचा के लिए सुरक्षित होती हैं, लेकिन हर चीज हर मौसम में फायदेमंद नहीं होती। बरसात के मौसम में कुछ घरेलू चीजें आपकी त्वचा को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए जानें रसोई की वो तीन चीजें, जिनका इस्तेमाल बरसात के मौसम में करने से बचना चाहिए।

Trending Videos
Monsoon Skincare Tips Avoid Using These 3 Kitchen Ingredients on Your Skin During Rainy Season
बेसन - फोटो : Adobe stock

बेसन

बेसन प्राकृतिक क्लींजर है जो आपकी त्वचा से गंदगी, अशुद्धियां और अतिरिक्त तेल को प्रभावी ढंग से हटाता है। ऑयली स्किन वालों के लिए बेसन बहुत प्रभावी उत्पाद है। ये मुहांसे को रोकता है और रंगत में निखार लाता है। हालांकि बारिश के मौसम में बेसन स्किन को ड्राई और इरिटेट कर सकता है। नमी भरे मौसम में यह त्वचा से नेचुरल ऑयल्स को हटा देता है, जिससे रैशेज या पपड़ीदार स्किन की समस्या हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Monsoon Skincare Tips Avoid Using These 3 Kitchen Ingredients on Your Skin During Rainy Season
नींबू - फोटो : Freeepik.com

नींबू 

नींबू आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। इससे काले धब्बे और दाग दूर होते हैं।  नींबू में एसिड की मात्रा अधिक होती है जो मानसून में सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली या जलन हो सकती है। धूप के संपर्क में आने पर स्किन बर्न होने का खतरा बढ़ता है।

Monsoon Skincare Tips Avoid Using These 3 Kitchen Ingredients on Your Skin During Rainy Season
हल्दी - फोटो : Freepik.com

हल्दी 

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जलन वाली त्वचा को शांत करता है। हल्दी चेहरे की झुर्रियों को रोकती है और त्वचा से दाग-धब्बों को हल्का करने में फायदेमंद होती है। हालांकि मानसून में हवा में नमी ज़्यादा होती है, जिससे हल्दी का पेस्ट स्किन पर फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो हल्दी से एलर्जी हो सकती है।

विज्ञापन
Monsoon Skincare Tips Avoid Using These 3 Kitchen Ingredients on Your Skin During Rainy Season
मानसून में स्किन केयर रूटीन - फोटो : Adobe stock

स्किन पर क्या लगाएं?

अगर आपके स्किन केयर रूटीन में बेसन, हल्दी या नींबू शामिल है और मानसून में इससे होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो पैच टेस्ट करके देख सकते हैं। अगर इसके इस्तेमाल से त्वचा को समस्या होती है तो बरसात के मौसम में नींबू, बेसन और हल्दी का उपयोग बंद कर दें। 

इसके बजाए मानसून में माइल्ड फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरा साफ करें। आप एलोवेरा जेल, गुलाब जल या चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइजर और हल्का सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

---------------------------------
 

डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed